29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप का वादा चिल्ड्रेन पार्क के आयेंगे अच्छे दिन

बच्चों की मांग पर सक्रिय हुए जनप्रतिनिधि, अन्यत्र बनेगी जलमीनार. सहरसा नगर : महानगरों की तरह सुव्यवस्थित चिल्ड्रेन पार्क को लेकर स्थानीय बच्चों द्वारा देखा गया सपना पूरा होने वाला है. बच्चों के आंदोलन के बाद स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन व नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने सक्रियता दिखाई है. शुक्रवार को आवंटित […]

बच्चों की मांग पर सक्रिय हुए जनप्रतिनिधि, अन्यत्र बनेगी जलमीनार.

सहरसा नगर : महानगरों की तरह सुव्यवस्थित चिल्ड्रेन पार्क को लेकर स्थानीय बच्चों द्वारा देखा गया सपना पूरा होने वाला है. बच्चों के आंदोलन के बाद स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन व नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने सक्रियता दिखाई है. शुक्रवार को आवंटित खाली भूखंड का जायजा लेने पहुंचे विधायक श्री रंजन ने कहा कि प्रस्तावित जल मीनार को अन्यत्र बनाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि बच्चों को मनोरंजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पार्क को सुसज्जित बनाने की कार्ययोजना तैयार की जायेगी. विधायक ने कहा कि जिला शहरी विकास व नगर परिषद मद से पार्क को विकसित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है.

राशि उपलब्ध होते ही कार्य दिखने लगेगा. उन्होंने बताया कि आगामी चार जून को नप बोर्ड की बैठक में पार्षदों के समक्ष पार्क की योजना को रखा जायेगा. जिसमें सभी पार्षदों के सहयोग से पहले चरण में घेराबंदी का कार्य किया जायेगा.

शीघ्र तैयार होगा प्राक्कलन : नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने कहा कि नगर परिषद द्वारा पार्क का प्राक्कलन तैयार कराया जायेगा. जिसमें मुख्य द्वार, घेराबंदी, बागवानी, झूला, मिकी माउस, रोशनी, फ व्वारा सहित अन्य प्रावधान किये जायेंगे.

योजना को विधायक की अनुशंसा पर सरकार के पास स्वीकृत होने के लिए भेजा जायेगा. इस मौके पर जिला पार्षद प्रवीण आनंद, नेपीपा अध्यक्ष सुभाष गांधी सहित गुडू सिंह, कुणाल किशोर, लुकमान अली, टिंकु सरकार, अभिषेक मिश्र, टून्ना मिश्र, गोविंद सिंह, अनुभव श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, आसिफ जावेद, विक्रांत सिंह, मंजीत सिंह, कन्हैया सिंह, रोशन कुमार, शिवा, छोटू सहाय सहित अन्य मौजूद थे.

चौक -चौराहे का बदलेगा स्वरूप : विधायक श्री रंजन ने बताया कि शहर के शंकर चौक पोखर के अलावा शंकर चौक, समाहरणालय चौक व नेताजी सुभाष चौक को भी सुसज्जित किया जायेगा. योजना के तहत गोलबंर को बेहतर आकार में परिणत करने के बाद टाइल्स व लाइट से आकर्षक रूप दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि शंकर चौक पोखर पर लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें