प्रभात खबर द्वारा निरंतर आम लोगों की पीड़ा से संबंधित ओवरब्रिज निर्माण को लेकर की जा रही रायशुमारी में कई दिलचस्प व जागृत मांग सामने आने लगी है. जिसमें ओवरब्रिज नहीं तो वोट नहीं की मांग को मजबूती से उठाया जाने लगा है. जो निश्चित रूप से वर्षो से अपने अधिकार को लेकर सुस्त पड़ चुकी जनता के जनजागरण का उदाहरण बन रही है. हालांकि जनता की इस मांग प्रमंडल के माननीय बन चुके जनप्रतिनिधियों को भी पूरी ऊर्जा व लगन के साथ काम करने की प्रेरणा देगी.
चुनाव में फिर उछलेगा ओवरब्रिज का जुमला
सहरसा नगर: सूबे में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, वहीं स्थानीय समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों की दिलचस्पी भी बढ़ने लगी है. ऐसे में शहर के बंगाली बाजार में प्रस्तावित व शिलान्यास कृत ओवरब्रिज की चिर परिचित मांग जनता के नुमांइदों को महंगी भी पड़ सकती है. प्रभात खबर द्वारा निरंतर आम लोगों की […]
सहरसा नगर: सूबे में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, वहीं स्थानीय समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों की दिलचस्पी भी बढ़ने लगी है. ऐसे में शहर के बंगाली बाजार में प्रस्तावित व शिलान्यास कृत ओवरब्रिज की चिर परिचित मांग जनता के नुमांइदों को महंगी भी पड़ सकती है.
महाजाम से त्रस्त है जनता
शहर के बंगाली बाजार सहित अन्य मार्गो पर रोजाना लगने वाले महाजाम से स्थानीय आबादी परेशान हो चुकी है. रेलवे द्वारा दिन भर में दर्जनों बार फाटक बंद करने के कारण देखते-देखते सड़कों पर लोगों की भीड़ लग जाती है. निश्चित रूप से इसका खामियाजा लोगों के साथ-साथ बाजार को भी भुगतना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement