उदाकिशुनगंज (मधेपुरा): अंतर जिला गिरोह एवं उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत पश्चिमी क्षेत्र के अपराधी सुखासनी गांव के सुदर्शन पासवान के एक सहयोगी को सोमवार को गिरफ्तार करने में बुधमा पुलिस को सफलता तो मिली, लेकिन उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर गिरफ्त में आये अपराधियों को छुड़ा लिया. घटना सोमवार सुबह नौ बजे की है. बुधमा पुलिस कैंप प्रभारी मनोज प्रसाद सिंह को गुप्त सूचना मिली कि सुदर्शन पासवान अपने एक सहयोगी के साथ घर आया है. सूचना मिलते ही कैंप प्रभारी मनोज प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ खाड़ा पंचायत के सुखासनी गांव पहुंच कर सुदर्शन पासवान का घर घेर तलाशी अभियान चलाया. इसी क्रम में सुदर्शन पासवान एवं उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. हालांकि पुलिस अवैध हथियार बरामद नहीं कर सकी. अभियान के बाद पुलिस बल ज्योंही सुदर्शन पासवान एवं अन्य अपराधी को साथ लेकर बाहर निकली , सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की व पथराव शुरू कर दिया. इस बीच अपराधी पुलिस चंगुल से भागने में सफल रहे. पथराव में कई पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें भी लगी, यही नहीं पुलिस एक ओर जहां संयम का परिचय दे रही थी, वहीं कुछ ग्रामीणों ने पुलिस के हथियार भी छीनने का प्रयास किया. इसी बीच ग्रामीण द्वारा किये गये पथराव के कारण दोनों अभियुक्तों को छुड़ाने में सफल रहे लेकिन पुलिस किसी तरह जान बचा कर उक्त स्थल से निकल गई. गांव से बाहर निकलने के बाद कैंप प्रभारी मनोज प्रसाद सिंह, एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को मोबाइल से इस वारदात की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मनोज कुमार सुधांशु एवं थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राम मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ मनोज कुमार सुधांशु ने बताया कि घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. फरारियों की सघन तलाशी की जा रही है, जिसमें काश नगर और बैलदौर थाना पुलिस से सहयोग लिया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि सुदर्शन पासवान के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हैं.
BREAKING NEWS
अपराधी को छुड़ाया
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा): अंतर जिला गिरोह एवं उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत पश्चिमी क्षेत्र के अपराधी सुखासनी गांव के सुदर्शन पासवान के एक सहयोगी को सोमवार को गिरफ्तार करने में बुधमा पुलिस को सफलता तो मिली, लेकिन उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर गिरफ्त में आये अपराधियों को छुड़ा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement