पिछले दिनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों सहित परिजनों ने जिला मुख्यालय में धरना दिया था. इस दौरान अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगा कर नामजदों की गिरफ्तारी की एसपी से मांग की थी. घटना के बाद चिरैया ओपी प्रभारी द्रवेश कुमार द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर चलाये गये अभियान को लेकर सोमवार को छह लोगों ने प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण किये जाने के बाद सभी नामजदों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Advertisement
कबिरा पंचायत के मुखिया के भाई की हत्या का है आरोप, छह ने किया आत्मसमर्पण
सहरसा सदर: एक महीने पूर्व सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के चिरैया ओपी अंतर्गत कबीरा पंचायत के रैठी गांव में पंचायत के मुखिया राजेश चौधरी के भाई विकास चौधरी की हत्या के मामले में आरोपी के छह लोगों ने सोमवार को सहरसा न्यायालय में पुलिस दबिश के बाद आत्मसमर्पण कर दिया. मालूम हो कि ओपी क्षेत्र के […]
सहरसा सदर: एक महीने पूर्व सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के चिरैया ओपी अंतर्गत कबीरा पंचायत के रैठी गांव में पंचायत के मुखिया राजेश चौधरी के भाई विकास चौधरी की हत्या के मामले में आरोपी के छह लोगों ने सोमवार को सहरसा न्यायालय में पुलिस दबिश के बाद आत्मसमर्पण कर दिया. मालूम हो कि ओपी क्षेत्र के दियारा इलाके में आपसी रंजिश व दबंगता की आड़ में दो पक्षों के बीच चली आ रही वर्षो पुरानी दुश्मनी को लेकर मुखिया के भाई विकास चौधरी को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था.
अपराधियों द्वारा मानवीयता को ताक पर रख कर मृतक के कई नाजुक अंगों पर प्रहार करने के बाद गोलियां दाग बेरहमी से हत्या करने का परिजनों ने आरोप लगाया था. हत्या को लेकर जेल में बंद रामानंद यादव गिरोह पर साजिश करने सहित कई लोगों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement