उक्त बातें मंगलवार को निरीक्षण करने सहरसा पहुंचे आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत ने पत्रकारों से कही. कमांडेंट श्री निशांत ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम भी जंक्शन व ट्रेन का जायजा लेगी. इसके अलावा जून महीने तक जवानों के रिक्त पदों के भरे जाने के बाद व्यवस्था में अग्रतर सुधार की उम्मीद कमांडेंट ने जतायी है.
Advertisement
होली में अलर्ट रहेगी आरपीएफ
सहरसा नगर: होली के पूर्व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. उक्त बातें मंगलवार को निरीक्षण करने सहरसा पहुंचे आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत ने पत्रकारों से कही. कमांडेंट श्री निशांत ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम भी जंक्शन व […]
सहरसा नगर: होली के पूर्व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
सीसीटीवी से लैस होगा स्टेशन. कमांडेंट निशांत ने बताया कि फिलवक्त स्टेशन के टिकट काउंटर व डीजल लोको में कैमरे लगे हुए हैं, जो सीधा मुख्यालय व उनके मोबाइल फोन से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम के तहत रेलवे बोर्ड को स्टेशन के चिह्न्ति 15 जगहों पर कैमरे लगाये जाने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके पूर्व आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार आदि ने कमांडेट की अगवानी की. उन्होंने इंस्पेक्टर से पोस्ट संबंधित जानकारी ली. इसके बाद कमांडेंट मधेपुरा के लिए रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement