21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

सत्तरकटैया : गुरुवार से प्रखंड कार्यालय के पास पीपल के पेड़ पर चढ़ कर विभिन्न मांगों को लेकर संजीव कुमार राय का आमरण अनशन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. सतरकटैया को अनुमंडल बनाने, मेनहा में रेफरल अस्पताल खोलने, एपीएचसी में चिकित्सकों की व्यवस्था करने, हाई मास्ट लैंप को जलाने सहित अन्य मांगों के […]

सत्तरकटैया : गुरुवार से प्रखंड कार्यालय के पास पीपल के पेड़ पर चढ़ कर विभिन्न मांगों को लेकर संजीव कुमार राय का आमरण अनशन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा.
सतरकटैया को अनुमंडल बनाने, मेनहा में रेफरल अस्पताल खोलने, एपीएचसी में चिकित्सकों की व्यवस्था करने, हाई मास्ट लैंप को जलाने सहित अन्य मांगों के लिए अजूबा अनशन कर रहे संजीव के समर्थन में सैकड़ों ग्रामीण भी वहां जुट गये. समर्थकों ने वहां आगजनी कर जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, तो जवाब में लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, की पिटाई : प्रशासन द्वारा अनशन को अनसुना किये जाने पर समर्थकों का गुस्सा परवान चढ़ता गया और वे उग्र हो कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पुलिस को मिली व तुरंत ही जाम स्थल पुलिस छावनी में बदल गयी और खोनहा चौक पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जम कर लाठियां भांजी. एसडीपीओ प्रेमसागर के नेतृत्व में एसआइ अरविंद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी को खदेड़-खदेड़ कर पीटा और जाम हटाते हुए यातायात को सामान्य बनाया़
प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस प्रशासन पर खूब रोड़े-पत्थर बरसाये.
पूर्व में भी संजीव ने किया था अनशन : प्रदर्शनकारी शुक्रवार की सुबह से ही सतरकटैया-बिहरा मुख्यमार्ग को ठाकुर चौक सहित सतरकटैया बाजार व खोनहा चौक पर सड़क जाम व आगजनी कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. इधर पीपल के पेड़ पर अनशन कर रहे संजीव राय ने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर पूर्व में भी अनशन किया था. आश्वासन के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर फिर से आंदोलन करना पड़ा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें