19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह एजेंसी पर करें कार्रवाई

सहरसा: कोसी प्रमंडलीय आयुक्त रामरूप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रमंडलीय सभागार में तीनों जिले के विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक हुई. आयुक्त श्री सिंह ने विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करते योजनाओं को ससमय व गुणवत्तापूर्ण लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने कई कार्य एजेंसी द्वारा अग्रिम राशि […]

सहरसा: कोसी प्रमंडलीय आयुक्त रामरूप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रमंडलीय सभागार में तीनों जिले के विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक हुई. आयुक्त श्री सिंह ने विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करते योजनाओं को ससमय व गुणवत्तापूर्ण लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया.

आयुक्त ने कई कार्य एजेंसी द्वारा अग्रिम राशि लिए जाने के बावजूद महीनों व वर्षो तक योजना को लटकाये रखने की शिकायत पर ऐसी एजेंसियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि कार्य में देरी होने पर विकास कार्य रुक जाता है व योजनाओं में गुणवत्ता को लेकर भी लोगों को शिकायत रहती है. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित रूप से डॉक्टर व नर्सो को तैनात रहने की बात कही.

तीनों जिले के सिविल सजर्न को पेंटावेलेट टीकाकरण को शत-प्रतिशत पूरा किये जाने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों की मृत्यु दर सहित अन्य जानलेवा बीमारी से छुटकारा मिल सके. कस्तूरबा विद्यालय में बालिकाओं की स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करने का निर्देश दिया. तीनों जिले के डीएम को भी स्वास्थ्य सेवा की बेहतर सुविधा के लिए समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण कर उचित कदम उठाने का निर्देश दिया. शिक्षा की गुणवत्ता व बेहतर शिक्षण व्यवस्था को लेकर विभाग के अधिकारियों को पठन-पाठन पर पूरा ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया. सरकार द्वारा छात्रों को दी जानेवाली पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति राशि को शत प्रतिशत वितरण किये जाने की बात कही.

स्कूलों में शौचालय की कमी को भी जल्द दूर करने को कहा गया. महादलित परिवारों को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को देखते हुए महादलित बस्तियों में विद्युतीकरण पर विशेष जोर दिया गया. आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा में पथ निर्माण, वन विभाग, खाद आपूर्ति, ऊर्जा विभाग सहित कई अन्य विभागों को लेकर भी समीक्षा कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सहरसा डीएम शशिभूषण कुमार, सुपौल डीएम एलपी चौहान, आयुक्त के सचिव ब्रजनंदन प्रसाद, आरटीए सचिव विनोद कुमार सिंह, डीडीसी सहरसा एचएन दूबे, मधेपुरा, सुपौल डीडीसी के अलावे उप निदेशक जनसंपर्क बिंदुसार मंडल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें