सहरसा: स्थानीय स्टेडियम में होने वाली संपर्क यात्रा में शामिल होने राज्य सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव शनिवार को सहरसा आ रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में होने वाले इस सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी हो गयी है. स्टेडियम में मंच व बेरिकेटिंग का काम कर लिया गया है. प्रमंडल स्तर होने वाली इस यात्रा में तीनों जिलों के कार्यकर्ता व सदस्य भाग लेंगे. जिनके लिए भव्य पंडाल बनाया गया है. स्टेडियम के सभी गेट पर तोरण द्वार भी बनाया गया है.
Advertisement
सहरसा में संपर्क यात्रा आज, जुटेंगे कार्यकर्ता
सहरसा: स्थानीय स्टेडियम में होने वाली संपर्क यात्रा में शामिल होने राज्य सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव शनिवार को सहरसा आ रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में होने वाले इस सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी हो गयी है. स्टेडियम में मंच व बेरिकेटिंग का […]
पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव सहित सिमरी बख्तियारपुर के विधायक डॉ अरुण कुमार, सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा, जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, युवा जिलाध्यक्ष सोहन झा सहित अन्य ने संपर्क यात्रा की सफलता के लिए खुद को झोंक दिया है. पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि संपर्क यात्रा की सफलता के लिए पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.
कार्यकर्ताओं में यह यात्रा नयी ऊर्जा का संचार करने में काफी सहायक होगी. उन्होंने बताया कि संपर्क यात्रा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राज्य सरकार के काबीना मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, नरेंद्र नारायण यादव, विधायक अनिरुद्ध यादव, रमेश ऋषिदेव, अमला देवी, सुजाता कुमारी सहित प्रमंडल के सभी वर्तमान व पूर्व विधायक से लेकर पंचायत से जिला स्तर तक के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सदस्य भाग लेंगे. युवाध्यक्ष सोहन झा ने बताया कि संपर्क यात्रा की तैयारी को लेकर जदयू की युवा टीम ने काफी मेहनत की है. गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर पार्टी कार्यकर्ताओं व सदस्यों को इसमें भाग लेने के लिए उत्साहित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement