Advertisement
खाद व्यवसायी से बाइक व 52 हजार की लूट
पतरघट : पतरघट बाजार से बुधवार की देर शाम अपने घर लौट रहे एक खाद व्यापारी से सखौरी-घोघनपट्टी नहर के बीच बेखौफ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक व 52 हजार रुपये लूट लिया. गोलमा पूर्वी पंचायत अंतर्गत सखौरी बस्ती निवासी खाद व्यवसायी अशोक कुमार ने बताया कि शाम के करीब सात बजे पतरघट […]
पतरघट : पतरघट बाजार से बुधवार की देर शाम अपने घर लौट रहे एक खाद व्यापारी से सखौरी-घोघनपट्टी नहर के बीच बेखौफ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक व 52 हजार रुपये लूट लिया.
गोलमा पूर्वी पंचायत अंतर्गत सखौरी बस्ती निवासी खाद व्यवसायी अशोक कुमार ने बताया कि शाम के करीब सात बजे पतरघट बाजार से अपनी दुकान बंद कर काले रंग की हीरो ग्लैमर बाइक (बीआर 43 डी 6484) से घर लौट रहा था. पूर्व से घात लगाकर बैठे तीन सशस्त्र अपराधी काले रंग की पल्सर गाड़ी से घोघनपट्टी सखौरी नहर के बीच खड़े थे.
अपराधियों द्वारा रुकने का इशारा किया गया व गाड़ी रोकते ही उसकी चाबी छीन ली. बदमाशों ने देसी पिस्तौल का भय दिखकर गाड़ी सहित 52 हजार रुपये नगद लूट लिया. इसके बाद अपराधी सखौरी पुल पार करते हुए घोघनपट्टी बेलदारी मोड़ होते विशनपुर मधेपुरा की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी मो इजहार आलम ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा भी किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि जल्द ही गिरोह का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बाइक बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement