Advertisement
बीडीओ का किया घेराव
पतरघट : धबौली पश्चिम पंचायत के सैकड़ों उपभोक्ताओं द्वारा मंगलवार को बीडीओ परवेज आलम का घेराव किया. ग्रामीणों ने बीते आठ माह से केरोसिन एवं राशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की. धबौली विकास समिति के बैनर तले हुए घेराव व प्रदर्शन में आक्रोशित उपभोक्ताओं […]
पतरघट : धबौली पश्चिम पंचायत के सैकड़ों उपभोक्ताओं द्वारा मंगलवार को बीडीओ परवेज आलम का घेराव किया. ग्रामीणों ने बीते आठ माह से केरोसिन एवं राशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की.
धबौली विकास समिति के बैनर तले हुए घेराव व प्रदर्शन में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बताया कि जनवितरण प्रणाली की डीलर पूजा देवी द्वारा करीब आठ महीने से राशन-केरोसिन का वितरण नहीं कर सारा सामान कालाबाजारी कर दिया गया है. उपभोक्ताओं द्वारा जब राशन-केरोसिन दिये जाने की बात कही जाती है तो डीलर द्वारा झूठा मुकदमा में फंसा दिये जाने की बात कहकर चुप रहने पर मजबूर कर दिया जाता है. डीलर द्वारा आपूर्ति विभाग को मैनेज करने की भी बात कही जाती है. उक्त पंचायत के वार्ड संख्या नौ, दस, ग्यारह एवं तेरह से आये आक्रोशित उपभोक्ताओं ने डीलर पूजा देवी के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए बीडीओ को आवेदन दिया.
बीडीओ से मांग की गयी कि डीलर के खिलाफ मामले की जांच कर उपभोक्ताओं को राशन-केरोसिन उपलब्ध करवाया जाय. अन्यथा धबौली विकास समिति अपने हक के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगा. वहीं बीडीओ परवेज आलम ने बताया कि सारे मामले की जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को तीन दिनों के अंदर कर कार्रवाई करने सहित उपभोक्ताओं को राशन-केरोसिन मुहैया कराये जाने के लिए पत्र निर्गत कर दिया गया है. आक्रोश व्यक्त करने वालों में उपभोक्ता संतोष सिंह, बचनू, सीताराम, दीपक सिंह, विजेंद्र सिंह, रमेश राम, बेचन राम, फागू यादव, संजय, सुनीत सहित काफी संख्या में उपभोक्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement