सहरसा : शहर के शंकर चौक स्थित मंदिर प्रांगण में दस दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरूआत मंगलवार को शोभा यात्रा के साथ हुई. शंकर चौक से निकली शोभा यात्रा डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते पुन: वापस शंकर चौक पहुंची. जिसके बाद कलश स्थापित किया गया.
Advertisement
शहर में शोभा यात्रा के साथ दस दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत, दिखा उत्साह
सहरसा : शहर के शंकर चौक स्थित मंदिर प्रांगण में दस दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरूआत मंगलवार को शोभा यात्रा के साथ हुई. शंकर चौक से निकली शोभा यात्रा डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते पुन: वापस शंकर चौक पहुंची. जिसके बाद कलश स्थापित किया गया. शाम में महाआरती व रात में […]
शाम में महाआरती व रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गणपति बप्पा मोरया की धुन पर शोभा यात्रा में शामिल युवक, युवतियां व अन्य गणेश भगवान का जयकारा लगा थिरकते रहे.
पीले वस्त्र में शामिल पुरूष व महिलाएं लगातार गणेश भगवान का जयकारा लगा शहर के माहौल को भक्तिमय बना दिया. शोभा यात्रा को लेकर सदर थाना व यातायात पुलिस पूरी तरह सतर्क रही. सदर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी व जवान जहां शोभा यात्रा के साथ थे तो यातायात पुलिस यात्रा के आगे-आगे सड़क को खाली करा रहे थे ताकि भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो.
आठ को छप्पन भोग : आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह में पूजा अर्चना, आरती एवं शाम में वैदिक मंत्रोच्चार व महारआरती किया जायेगा. आठ सितंबर की शाम छप्पन भोग लगाया जायेगा. दस सितंबर को सुबह में पूजा अर्चना के बाद मातृपूजन व सुंदर कांड का पाठ किया जायेगा. 12 सितंबर को मूर्ति विसर्जन के बाद शाम छह बजे तक नगर भ्रमण किया जायेगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अभिषेक गारा, उपाध्यक्ष रामाशंकर भगत, सचिव अशोक पंजियार, उप सचिव मोती पंजियार, कोषाध्यक्ष प्रेमानंद पंजियार, उप कोषाध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी, पंकज, पप्पू सिंह, रंजीत दास, इंदू केशरी, उमाशंकर, विनय, अमित, दिनेश सहित अन्य शामिल है.
गणेश महोत्सव पर होंगे कार्यक्रम
सहरसा. महिषी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लहुआर में भी चार दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव के तहत लोक कल्याण के लिए सफाई कार्यक्रम, नशा रोकथाम सहित अन्य कार्यक्रम किये जायेंगे. सचिव राणा शंकर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष सिंह, चंदन सिंह, आशीष सिंह, संजय सिंह, अमरेंद्र सिंह सहित अन्य जुटे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement