सहरसा : समस्तीपुर स्टेशन पर लगा सीसीटीवी कैमरा अब सिर्फ अपराधियों पर ही नजर नहीं रखे, इनकी निगहबानी में अब आरपीएफ के जवान भी आयेंगे. इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस कर्मियों के हर स्थिति पर नजर रखी जायेगी. खासकर स्टेशन पर पुलिसकर्मियों पर लगने वाले अवैध उगाही के आरोपों की जांच में पुलिस पदाधिकारियों को आसानी होगी.
Advertisement
अब सीसीटीवी की नजर सिर्फ अपराधियों पर ही नहीं, पुलिसकर्मियों पर भी
सहरसा : समस्तीपुर स्टेशन पर लगा सीसीटीवी कैमरा अब सिर्फ अपराधियों पर ही नजर नहीं रखे, इनकी निगहबानी में अब आरपीएफ के जवान भी आयेंगे. इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस कर्मियों के हर स्थिति पर नजर रखी जायेगी. खासकर स्टेशन पर पुलिसकर्मियों पर लगने वाले अवैध उगाही के आरोपों की जांच में पुलिस […]
आरपीएफ मुख्यालय की ओर से इस बाबत सीसीटीवी से पुलिस कर्मियों पर नजर रखने व अवैध उगाही में संलिप्त पुलिसकर्मियों की पहचान कर इनकी सप्ताहिक सूची भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. जिससे ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके. जिसके बाद मंडल सुरक्षा आयुक्त ने भी इस बाबत आदेश सभी पोस्ट को भेज दिया है.
सीसीटीवी के जद में स्टेशन परिसर: समस्तीपुर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया सीसीटीवी की जद में है. इन सीसीटीवी कैमरों से निगहाबानी रखने की जवाबदेही आरपीएफ व जीआरपी जवानों को है. इसका अभी तक अधिकांश उपयोग प्लेटफार्म पर अपराधिक घटनाओं, टिकट व पूछताछ काउंटरों पर नजर रखने के लिए की जाती है.
इनकी नजर अपराधियों पर तो होती थी, लेकिन पुलिसकर्मी दायरे में आने के बाद भी निगाहबानी से बच जाते थे. पुलिसकर्मियों पर नजर रखने से ड्यूटी में तैनात जवान की हर गतिविधि पर सीधे नजर रखी जा सकेगी. जिससे अपराध तो रुकेगा ही साथ ही बेहतर चौकसी व्यवस्था भी हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement