29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा व्यवसायी आये आगे, डीबी रोड के गड्ढे में भरायी मिट्टी

सहरसा : प्रशासनिक व्यवस्था व जनप्रतिनिधि की आस तकते जब लोग थक गये, तो आमलोग व युवा व्यवसायी स्वयं सड़क पर बने गड्ढे को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाने लगे हैं. दो दिन पूर्व कोसी चौक के व्यवसायी बैद्यनाथ द्वारा शंकर चौक पर बने गड्ढे में राबिश गिराना अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया […]

सहरसा : प्रशासनिक व्यवस्था व जनप्रतिनिधि की आस तकते जब लोग थक गये, तो आमलोग व युवा व्यवसायी स्वयं सड़क पर बने गड्ढे को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाने लगे हैं. दो दिन पूर्व कोसी चौक के व्यवसायी बैद्यनाथ द्वारा शंकर चौक पर बने गड्ढे में राबिश गिराना अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है.

प्रभात खबर में मंगलवार को ”शंकर चौक के गड्ढे में गिर हुए जख्मी, तो सड़क पर गिरवाया राबिश” शीर्षक से प्रकाशित खबर ने युवाओं के कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया. मंगलवार को डीबी रोड में बने कई खतरनाक गड्ढे में युवा व्यवसायी गौरव केशरी के नेतृत्व में लोगों ने मिट्टी भरकर उसे चलने लायक बनाया.
लोगों ने शासन-प्रशासन पर आक्रोश जताते कहा कि जो कार्य इनलोगों को करना चाहिए. वह कार्य आम लोगों को करना पड़ रहा है. व्यवसायी गौरव ने बताया कि हमेशा कोई न कोई दोपहिया वाहन, रिक्शा, पैदल यात्री गड्ढे में गिर कर जख्मी हो रहे थे. कई बार शासन-प्रशासन से उम्मीद जगी लेकिन सब ढ़ाक का तीन पात साबित हुआ.
शहर आने में लगता है डर
सड़कों पर बने गड्ढे में मिट्टी देख आने जाने वाले राहगीरों के मुंह से अनायास ही निकल रहा था कि हाथ-पैर तोड़वाना है तो, लोग सहरसा आ जायें. लोगों ने तंज कसते कहा कि तिवारी टोला चौक से शहर में प्रवेश करने के बाद आप बंगाली बाजार होकर कहरा कुटी जा रहे हैं तो ईश्वर का नाम जपते रहना होगा.
अन्यथा कब, किस गड्ढे में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाये, कहना मुश्किल है. लोगों ने कहा कि आसपास के जिलों की सड़कें देख मन खुश हो जाता है. यहां भी अच्छी सड़क बने, इस अोर प्रयास होना चाहिए.
किसी सड़क पर बेधड़क नहीं चल सकते : कोसी प्रमंडल का प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा की सड़कों की स्थिति ऐसी है कि आप किसी भी सड़क पर बेधड़क नहीं चल सकते हैं. मधेपुरा को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. वहीं शहर में प्रवेश करने के लिए तिवारी टोला चौक से बंगाली बाजार की सड़क हो या तिवारी टोला चौक से पॉलिटेक्निक ढाला जाने वाली सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें