17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पीड़ित परिवार को मिलेगी उचित सहायता

नवहट्टा : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में एसडीओ ने अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी से तटबंध के अंदर के सात पंचायत के बाढ़ से प्रभावित लोगों को बाढ़ आपदा राशि दिलाने संबंधित विस्तृत जानकारी ली. वहीं […]

नवहट्टा : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में एसडीओ ने अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी से तटबंध के अंदर के सात पंचायत के बाढ़ से प्रभावित लोगों को बाढ़ आपदा राशि दिलाने संबंधित विस्तृत जानकारी ली.

वहीं तटबंध के अंदर आयी बाढ़ से जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है, उसका भी वरीय अधिकारी को रिपोर्ट सौंपने को कहा. एसडीओ शंभुनाथ झा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ आपदा से जो सात पंचायत के लोग प्रभावित हुए हैं.
हर परिवार को सहायता मिलनी है और उन्हें उसकी सत्यता की जांच कर हर परिवार को सहायता देना है. कोताही बरतने वाले किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जायेगा. उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा बैठक में बीडीओ विवेक रंजन, सीओ अबु अफसर, अंचल कर्मी भगवान प्रसाद सहित प्रखंड व अंचल के कई कर्मी मौजूद थे.
नाविक घाट पर लोगों से वसूलते हैं मनमाना किराया
नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के सभी घाटों पर नाविक द्वारा मनमाने ढंग से किराया वसूला जाता है. प्रखंड क्षेत्र के हाटी घाट, शाहपुर घाट, भेलाही घाट, ई टू घाट पर अंचल प्रशासन द्वारा सरकारी स्तर से नाव की बहाली की गयी है. लेकिन नाविक सूची अनुश्रवण समिति की बैठक में सार्वजनिक करने की मांग किये जाने के बावजूद सार्वजनिक नहीं की गयी.
गोपनीय ढ़ंग से नाव की बहाली कर दबंग लोग नाव पर कब्जा जमाये हुए हैं. जिस कारण लोगों को घाट पर अवैध किराया की राशि देकर आवागमन करना पड़ता है. एक व्यक्ति को लगभग 30 से 40 रुपये किराया देना पड़ता है. एसडीओ शंभुनाथ झा ने बताया कि नाविक समस्या संबंधित मुद्दों पर हम सीओ से जानकारी प्राप्त कर नाव को सही रूप से संचालित करने का निर्देश दे रहे हैं.
वहीं जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने सोमवार को अंचलाधिकारी को केदली पंचायत के नाविक सूची सार्वजनिक करते हुए केदली घाट पर नाव सेवा बहाल करने की मांग की है. जाप अध्यक्ष ने अपने आवेदन में स्पष्ट कहा है कि नाव को केदली पंचायत के कुछ लोग अपने दरवाजे के समीप लगाए हुए हैं. नाव का निजी उपयोग कर रहे हैं.
बाढ़ राहत सामग्रियों का किया वितरण
सलखुआ. मंगलवार को सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी द्वारा 1300 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्रियों का वितरण किया गया. टेंगराहा, बगेवा, करहरा, अलानी, साम्हरखुर्द, रंगीनियां, सौथी, भिरखी, कचौत, बेंगहा मुशहरी व महादलित टोला में राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान पीड़ित परिवारों के बीच 2 किलो चूड़ा, 300 ग्राम गुड़, दालमोट, 2 पैकेट बिस्कुट, 1 पैकेट सत्तु, मोमबत्ती व माचिस का वितरण किया. मौके पर पंचायती राष्ट्र प्रकोष्ठ संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश विजय, उटेशरा के मुखिया अनिल यादव, पूर्व मुखिया गुंजन देवी, राजद अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, दिनेश ठाकुर, रणवीर यादव, मोहन कुमार, लोजपा अध्यक्ष सुरेंद्र सहनी, जगदीश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष रामरक्षी यादव ने पीड़ितों का हाल जाना.
बाढ़ राहत अनुश्रवण समिति की बैठक कल
नवहट्टा. सीओ अबु अफसर ने क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि व पदस्थापित अधिकारी को बाढ़ राहत अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लेने के लिए सूचित किया है. सीओ ने बताया कि गुरुवार को कलाभवन सभागार में अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें