27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा से ट्रेन खुलते ही यात्रियों को मिलेगी सुबह की चाय व ताजा नाश्ता

सहरसा : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब सहरसा से बरौनी स्टेशन के बीच वैशाली एक्सप्रेस में पेंट्री कार में खानपान नहीं मिलने की शिकायत जल्द दूर होगी. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर अब सहरसा-बरौनी स्टेशन के बीच भी यात्रियों को सुबह व शाम की चाय व नाश्ता के साथ बेसिक सुविधा मिल […]

सहरसा : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब सहरसा से बरौनी स्टेशन के बीच वैशाली एक्सप्रेस में पेंट्री कार में खानपान नहीं मिलने की शिकायत जल्द दूर होगी. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर अब सहरसा-बरौनी स्टेशन के बीच भी यात्रियों को सुबह व शाम की चाय व नाश्ता के साथ बेसिक सुविधा मिल सकेगी. इसके अलावा सहरसा जंक्शन तक यात्रियों को बेडराल की सुविधा मिल सकेगी.

सोनपुर मंडल 10 दिनों में इसके लिए टेंडर फाइनल करेगा. आइआरसीटीसी अधिकारियों की मानें तो इस माह के अंत तक सहरसा-बरौनी स्टेशन के बीच खान-पान व बेडराेल की सुविधा रेल यात्रियों को मिलनी शुरू हो जायेगी. बता दें कि बीते सात मार्च को बरौनी से नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस का विस्तार सहरसा जंक्शन से शुरू किया गया.
ट्रेन सुविधा तो मिली, लेकिन यात्रियों को पेंट्रीकार में खानपान व बेडराल की सुविधा बरौनी से दी जा रही है. रेल अधिकारियों की मानें तो सोनपुर मंडल द्वारा पूर्व में वैशाली एक्सप्रेस के पेंट्रीकार व बेडराेल का टेंडर बरौनी से नयी दिल्ली तक ही है. सहरसा जंक्शन तक इस ट्रेन के विस्तार के बाद सोनपुर मंडल द्वारा सहरसा तक टेंडर प्रक्रिया दुबारा जारी नहीं किया. जिससे सहरसा से नयी दिल्ली तक सफर करते यात्रियों को बरौनी से पेंट्रीकार व बेडराेल की सुविधा मिल रही है.
ट्रेन में बैठने के बाद सहरसा जंक्शन से बरौनी तक के बीच यात्रियों को सुबह की चाय व नाश्ता नहीं मिल रहा है. इसके अलावा स्लीपर क्लास के अलावा एसी फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड श्रेणी के यात्रियों को सहरसा से बेडराेल की सुविधा नहीं मिल रही है. एसी श्रेणियों के यात्रियों का कहना था कि तीन हजार से अधिक राशि का टिकट लेने के बावजूद नयी दिल्ली से सहरसा आने के क्रम में बरौनी में बेडराल छीन लिया जाता है.
आईआरसीटीसी के डीजीएम राजेश कुमार ने बताया कि इस माह के अंत तक सहरसा से बरौनी के बीच वैशाली ट्रेन में यात्रियों को पेंट्रीकार की सुविधा मिलने लगेगी. जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यात्रियों को उनके बेसिक खान पान और बेडरोल की सुविधा भी मिलने लगेगी.
सहरसा-बरहरा कोठी व सहरसा-समस्तीपुर सवारी ट्रेनों के समय में परिवर्तन : सहरसा. एक जुलाई से डिवीजन स्तर पर मेल व एक्सप्रेस के अलावा सवारी ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
सहरसा से बरहरा कोठी सवारी गाड़ी सुबह सात बजे खुलने की जगह 07 : 45 मिनट पर खुलेगी. सहरसा-समस्तीपुर 55567 सुबह 10: 15 मिनट की जगह अब 10:50 मिनट पर खुलेगी. वहीं 55535 सहरसा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी सुबह 7 बजे की जगह 7: 15 मिनट खुलने का समय निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें