सहरसा : जिले के बख्तियारपुर थानांतर्गत गलफरिया गांव निवासी रमेश कुमार का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में शोधार्थी के रूप में हुआ है. पिछले साल ही उन्होंने यूजीसी की नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है. रमेश कुमार कोसी बांध के भीतर के जिस इलाके से आते हैं, वहां आज तक किसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी का मुंह भी नहीं देखा है.
Advertisement
कोसी तटबंध के अंदर के रमेश का डीयू में हुआ चयन
सहरसा : जिले के बख्तियारपुर थानांतर्गत गलफरिया गांव निवासी रमेश कुमार का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में शोधार्थी के रूप में हुआ है. पिछले साल ही उन्होंने यूजीसी की नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है. रमेश कुमार कोसी बांध के भीतर के जिस इलाके से आते हैं, वहां आज तक किसी ने […]
दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के अंग्रेजी माहौल में उन्होंने हिंदी माध्यम से सफलता प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इनके पिता का नाम स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद यादव और माता का नाम निर्मला देवी है. रमेश अपने मजदूर पिता के साथ मजदूरी के लिए दिल्ली आए थे.
अचानक एक दिन उनके पिता की मौत हो गयी. संघर्ष के इन दिनों में उन्होंने ट्यूशन पढ़ा कर गुजारा किया. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के सड़कों पर प्रतिदिन 60-70 किलोमीटर साईकिल चलायी. लेकिन कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया. दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाने पर उसके गांव में हर्ष का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement