सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में बढ़ते बाइक चोरी के बाद एसपी राकेश कुमार के सख्त निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सदर थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चोरी की आठ बाइक के साथ पांच व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीन व्यक्ति पुलिस को देख भागने में सफल रहा. सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी. जिसमें सदर थाना पुलिस को सफलता मिली है.
Advertisement
चोरी की आठ बाइक के साथ पांच गिरफ्तार
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में बढ़ते बाइक चोरी के बाद एसपी राकेश कुमार के सख्त निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सदर थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चोरी की आठ बाइक के साथ पांच व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीन व्यक्ति पुलिस को […]
उन्होंने बताया कि यह लोग सदर थाना के अलावे आसपास के जिलों व थाना में भी चोरी को अंजाम देता था. चोरी के बाद यह लोग या तो वाहन बेच देते है या वाहन के पार्ट्स पूर्जा खोलकर बेच देता था.
किसी का नंबर गायब, तो किसी का चेचिस नंबर था घिसा: सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने जो बाइक बरामद की है. उसमें किसी का नंबर प्लेट गायब है तो किसी का चेचिस नंबर घीसा हुआ था. वाहन से संबंधित कोई कागजात भी पकड़ाये युवकों के द्वारा नहीं दिखाया गया. उन्होंने बताया कि एक काला रंग का हीरो स्पेलेंडर जिसपर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था और चेचिस नंबर घीसा हुआ था. दूसरी बाइक हीरो होंडा की है. जिसपर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 19 इ 8055 अंकित है. लाल रंग का हीरो स्पेलेंडर बाइक जिसपर बीआर 43 जे 4983 अंकित है.
बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का एक होंडा साइन, बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का पल्सर बाइक, दो बजाज डिस्कवर बाइक जिसपर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 एसी 2152 व बीआर 19 सी 1261 अंकित है. एक पल्सर बाइक जिसपर बीआर 50 ए 7134 अंकित है के साथ बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली निवासी गुड्डू कुमार, सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड निवासी सूरज शर्मा, गेरूआहा निवासी छोटेलाल कुमार, लोकेश कुमार, रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वही भेलवा निवासी अशोक यादव, उसका पुत्र विकास कुमार एवं पप्पू कुमार की तलाश पुलिस को है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement