10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 15 परिवारों के 45 घर जलकर राख

बलुआ बाजार : छातापुर प्रखंड के मधुबनी पंचायत के वार्ड 05 में शनिवार की देर रात अचानक आग लगने से 15 परिवारों का करीब 45 घर जलकर खाक हो गया. शनिवार की रात सभी लोग खाना खाने के बाद अपने-अपने घरों में सो रहे थे तभी अचानक आग लगी. देखते-देखते आग की लपटे इतनी तेज […]

बलुआ बाजार : छातापुर प्रखंड के मधुबनी पंचायत के वार्ड 05 में शनिवार की देर रात अचानक आग लगने से 15 परिवारों का करीब 45 घर जलकर खाक हो गया. शनिवार की रात सभी लोग खाना खाने के बाद अपने-अपने घरों में सो रहे थे तभी अचानक आग लगी. देखते-देखते आग की लपटे इतनी तेज हो गयी कि उसने आस-पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

इस आगजनी की घटना में लखन मंडल, राजेश मंडल, रामकिशोर मंडल, योगेंद्र मंडल, संतोष मंडल, संजय मंडल, शिशुपाल मंडल, महेंद्र मंडल, धीरज मंडल, सूरज मंडल, नीतीश मंडल, राजेन्द्र मंडल, ओम प्रकाश मंडल के घर में रखा सारा सामान समेत पूरा घर जलकर खाक हो गया.
इस घटना में पीड़ित परिवार के घर में रखे कई क्विंटल गेहूं, चावल, कपड़ा, जेवर जल गये. वहीं आग में झुलसने से 10 गाय एवं 17 बकरी की भी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. लखन मंडल की बहू रीता देवी रोते बिलखते हुए बताया कि कुछ महीने पहले उसकी शादी हुई थी.
शादी में पिता के द्वारा दिया गया फर्नीचर, जेवरात, बर्तन सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित सावत्री देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने लोन पर नया थ्रेसर लिया था जो उसके जीविकोपार्जन का सहारा था. जो इस घटना में जल गया. पीड़ित योगेंद्र मंडल, धीरज मण्डल, सूरज मंडल आदि ने बताया कि रात में आग कैसे लगी इसका पता सही से नही चल पाया.
लेकिन जब तक लोगों ने हो हल्ला मचाना शुरू किया और जब तक लोग संभल पाते तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी. लोगो ने पंप सेट चलाकर आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आगपर काबू नही पाया जा सका. करीब एक घंटे बाद जब दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटना के बाद छातापुर सीओ सुमित कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से मिलने वाली सहायता राशि दिये जाने का भरोसा दिलाया. मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक नीरज कुमार बबलू ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें