29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनर किलिंग : पिता ने पुत्री व उसके प्रेमी की गोली मारकर कर दी हत्या

सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में बीते रविवार को हुए रामू यादव की हत्या का राज खुलने लगा है. हत्या के बाद पुलिस ने विशनपुर निवासी पहाड़ी यादव को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की है. जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आयी है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि पहाड़ी यादव व उसके […]

सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में बीते रविवार को हुए रामू यादव की हत्या का राज खुलने लगा है. हत्या के बाद पुलिस ने विशनपुर निवासी पहाड़ी यादव को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की है. जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आयी है.

थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि पहाड़ी यादव व उसके पुत्र मुकेश यादव ने ही कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रेम प्रसंग मामले को लेकर रामू यादव की हत्या की है. पहाड़ी यादव की पुत्री खोखिया कुमारी के साथ रामू का संबंध बन गया था. जिसके कारण उसकी पुत्री गर्भवती हो गयी.
रामू यादव की हत्या से एक सप्ताह पूर्व से ही पहाड़ी की पुत्री गायब है. यह आशंका जतायी जा रही है कि उसने पुत्री की भी हत्या कर शव को गायब कर दिया है. फिर उसके प्रेमी रामू की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के पिता देवो यादव के आवेदन पर विशनपुर निवासी पहाड़ी यादव व उसके पुत्र मुकेश यादव, एक अन्य रूपेश यादव तथा चार-पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है व अनुसंधान कर रही है.
खोखो का शव गायब करने की जतायी जा रही है आशंका: विशनपुर गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है. एक पिता व एक भाई पर अपनी ही पुत्री व बहन की हत्या कर शव को गायब करने की आशंका जतायी जा रही है. लड़की की गलती यही थी कि वह अपनी ही पड़ोसी से प्यार करती थी. इस बात की भनक ग्रामीण और पुलिस को भी नहीं लगने दी. लेकिन पाप का घड़ा जब भर गया तो पुत्री के प्रेमी को भी गोली मार दी. तब मामला का भंडाफोड़ हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा. इस घटना में पहाड़ी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गायब लड़की का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.
लापता लड़की की लाश को अंधेरे में खोज रही है पुलिस: मृतक रामु यादव की गायब प्रेमिका के शव को खोजने बिहरा पुलिस विशनपुर गांव पहुचीं. पहाड़ी यादव के बांसबाड़ी में शव खोजा जा रहा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि प्रेमिका की हत्या कर घर वाले ने कहीं दफना दिया है.
पीड़ित परिजन को निवर्तमान सांसद ने दी सांत्वना
सत्तरकटैया :मधेपुरा के निवर्तमान सांसद सह जाप संरक्षक रंजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने विशनपुर गांव पंहुचकर मृतक रामू यादव के परिजनों को सांत्वना दी. उन्हें देख मृतक की माता अड़हुल देवी व पिता देवो यादव फफक फफक कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि मेरे पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है और अपराधी फरार हो गया है.
सांसद ने उन्हें दुःख की घड़ी में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि दोषी को पुलिस जरूर गिरफ्तार कर सलाखें के अंदर करेगी. इस मौके पर जाप नेता शशि यादव, शैलेंद्र शेखर, अरविंद यादव, अरूण यादव, प्रभाष यादव, राजेश यादव, सुनील यादव, ललन यादव, मुखिया पति चंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें