21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत दो लोग जख्मी, विरोध में जाम

सौरबाजार : थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के घोघन स्थान के समीप सोमवार की सुबह आठ बजे स्थानीय मंदिर में पूजा करने जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के धक्के से एक 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी व दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के संबंध […]

सौरबाजार : थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के घोघन स्थान के समीप सोमवार की सुबह आठ बजे स्थानीय मंदिर में पूजा करने जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के धक्के से एक 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी व दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहरसा की ओर से आ रही अनियंत्रित गति से आ रही ट्रक बीआर 01 जी सी 9028 की चपेट में आ जाने से करीब 84 वर्षीय वृद्ध सीनालाल यादव की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दो व्यक्ति संजीत कुमार व मंटू कुमार ट्रक की धक्के से घायल हो गये.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बैजनाथपुर-महेशखूंट मुख्य सड़क मार्ग को घंटों तक जाम कर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. फलस्वरूप यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि घटनास्थल पर विद्यालय व मंदिर रहने की वजह से दर्जनों बच्चे व श्रद्धालुओं की आवाजाही अनवरत जारी रहने के बावजूद वाहन चालक अनियंत्रित गति से वाहनों को चलाकर ऐसी घटना को अंजाम जानबूझ कर देते रहते हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने पदस्थापित सीओ श्रीनिवास के देर से पहुंचने पर जमकर भड़ास निकाली. हालांकि पुलिस प्रशासन की समझबूझ से अनहोनी टल गयी.
थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार के नेतृत्व में पुअनि फहीमुद्दीन खान, प्रशिक्षु पुअनि ज्ञानेन्द्र अमरेंद्र, सअनि सुशील कुमार चौधरी, वीरेन्द्र साह, अखिलेश कुमार पासवान व बीरेन्द्र सिंह के अलावे जिला पुलिस बल के अथक प्रयास से सड़क जाम आंदोलन समाप्त करा कर मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा गया. जबकि घटना में जख्मी दोनों व्यक्ति का इलाज स्थानीय पीएचसी में किये जाने की सूचना है. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी मूक है.
जबकि उसके तीन पुत्र व दो पुत्री हैं. सड़क जाम आंदोलन को समाप्त कराने में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अवधेश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि तारानंद विश्वास, इंदल यादव, शंभु कुमार यादव, अरविंद यादव सहित दर्जनों प्रबुद्धजनों की अहम भागीदारी से सड़क यातायात सामान्य व शव का पोस्टमार्टम संपन्न हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें