Advertisement
फिट है सहरसा-गढ़बरूआरी रेलखंड, जल्द दौड़ेगी ट्रेन
सहरसा : कोसीवासियों के लिए खुशखबरी है. सीआरएफ कोलकाता ने डीआरएम समस्तीपुर को सहरसा-गढ़बरूआरी रेलखंड से संबंधित सीआरएस निरीक्षण रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में सहरसा-गढ़बरूआरी रेलवे ट्रैक को पूरी तरह फिट बताया गया है. यह रिपोर्ट रविवार दोपहर भेजी गयी है. पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम आरके जैन ने बताया कि सीआरएस निरीक्षण रिपोर्ट […]
सहरसा : कोसीवासियों के लिए खुशखबरी है. सीआरएफ कोलकाता ने डीआरएम समस्तीपुर को सहरसा-गढ़बरूआरी रेलखंड से संबंधित सीआरएस निरीक्षण रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में सहरसा-गढ़बरूआरी रेलवे ट्रैक को पूरी तरह फिट बताया गया है. यह रिपोर्ट रविवार दोपहर भेजी गयी है. पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम आरके जैन ने बताया कि सीआरएस निरीक्षण रिपोर्ट आ चुकी है.
रेलवे ट्रैक पूरी तरह से फिट है. अब रिपोर्ट को रेलवे बोर्ड भेजकर सहरसा-गढ़बरूआरी रेलवे खंड पर जल्द ही ट्रेन चलायेंगे. बता दें कि बीते 1 मार्च को सहरसा-गढ़बरूआरी रेलखंड का सीआरएस द्वारा निरीक्षण किया गया था. सहरसा-गढ़बरूआरी रेलखंड में 16 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का अमान परिवर्तन कार्य 300 करोड़ की लागत से 17 माह में पूरा किया गया.
बीते 1 मार्च को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी लतीफ खान और समस्तीपुर डीआरएम आरके जैन सहित मंडल और सीआरएस के कई अधिकारियों ने सहरसा-गढ़बरूआरी रेलखंड का मोटर ट्रॉली से 4 घंटे तक निरीक्षण किया. बाद में रेलवे ट्रैक पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीडी ट्रायल ट्रेन भी चला कर जांच की गयी. डीआरएम ने बताया कि बनमनखी-बरहराकोठी रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह से फिट है.
सीआरएस रिपोर्ट आ चुकी है. जल्द ही एक ही साथ दोनों रेलखंड पर ट्रेन चलेगी. डीआरएम ने यह भी बताया कि अगर अगर दोनों रेलखंड पर डेमू ट्रेन नहीं चल सकी तो फिलहाल शुरुआत में कन्वेंशन ट्रेन ही चलायी जायेगी.
सात मार्च को चल सकती है सहरसा से नयी दिल्ली के लिए वैशाली एक्सप्रेस
सहरसा. सात मार्च से सहरसा से नयी दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट को चलाने की संभावना है. पहले इस ट्रेन को पांच मार्च को ही चलाये जाने की बात कही जा रही थी. लेकिन वाशिंग पिट की समस्या की वजह से कुछ तकनीकी अड़चन सामने आयी. बता दें कि सहरसा में एक वाशिंग पिट है.
कई ट्रेनों की वाशिंग यहां होती है. वैशाली एक्सप्रेस की वाशिंग को लेकर समस्या आ रही थी. लेकिन सहरसा में अधिकारियों की बैठक के बाद यह समस्या दूर कर मंडल रेल को रिपोर्ट भेज दी गयी है. डीआरएम आर के जैन ने बताया कि सहरसा से नयी दिल्ली के लिए वैशाली सुपरफास्ट सात मार्च को चलायी जा सकती है. इससे संबंधित तकनीकी समस्या को दूर किया गया है. बोर्ड से मंजूरी मिलते ही ट्रेन को विस्तारित कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement