14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे बीत जाने के बाद भी डांसर मधु का हत्यारा नहीं किया गया गिरफ्तार

सहरसा : सोनवर्षाराज के विराटपुर में एक शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा में नोटों के बंडल पर पिस्टल से फायरिंग कर स्टेज डांसर आकृति उर्फ मधु की हत्या करने सहित महफिल में अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. हालांकि पुलिस का यह […]

सहरसा : सोनवर्षाराज के विराटपुर में एक शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा में नोटों के बंडल पर पिस्टल से फायरिंग कर स्टेज डांसर आकृति उर्फ मधु की हत्या करने सहित महफिल में अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. हालांकि पुलिस का यह दावा है कि गठित टीम सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.

घटना के दूसरे दिन पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. लेकिन कोई भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. डांसर आकृति की हत्या के बाद डांसर के मामा विजेंद्र प्रसाद सिंह के बयान पर आशीष कुमार सिंह सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया. लेकिन हत्या का मुख्य अभियुक्त सहित सार्वजनिक रूप से फायरिंग करने के सभी आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

पुलिस से हाथापाई का आरोपित भी फरार: हत्याकांड के दर्ज मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने गयी पुलिस के साथ गाली-गलौज व हाथापाई भी की गयी. मुख्य आरोपी आशीष कुमार सिंह के बड़े भाई अमित कुमार सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले भी लिया था. लेकिन अमित सिंह व वहां मौजूद महिलाओं व पुलिस के बीच जमकर हाथापाई व गाली-गलौज हुआ. इसी बीच अमित सिंह शोर मचाते व पुलिस पर लाठी से प्रहार करने लगा. इसी बीच परिवार की महिला सदस्यों में अर्चना सिंह, रानी देवी, सोनी देवी, मंजू देवी, बेबी कुमारी, सहशौल निवासी सीमा देवी सहित चार पांच अज्ञात महिलाओं ने हिरासत में लिए अमित कुमार सिंह को पुलिस गिरफ्त से फरार होने में मदद की. सोनवर्षाराज के प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद चौधरी ने पुलिस से हाथापाई एवं गाली-गलौज कर कार्य में बाधा डालने के आरोप में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें से भी किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.
ऑरकेस्ट्रा में फायरिंग करने वाला भी है फरार: 20 फरवरी की देर रात ऑरकेस्ट्रा के दौरान शराब के नशे में जम कर फायरिंग हुई थी. वायरल हुए वीडियो के अनुसार मंच से लेकर मंच के नीचे बैठे लोगों के हाथ में छोटे से बड़े हथियार मौजूद थे और हर गीत व डांस के हर एक स्टेप पर अंधाधुंध फायरिंग की जा रही थी. अवैध हथियार रखने व उससे फायरिंग करने वाले सभी युवक भी अब तक पुलिस की नजर से बचे हुए हैं. इसके अलावे ऑरकेस्ट्रा ऑर्गनाइजर दिलीप यादव, शादी व ऑरकेस्ट्रा का वीडियोग्राफर सहित साक्ष्य उपलब्ध करा पाने अन्य लोग भी पुलिस की नजर से बचे हुए हैं.
कलाकारों ने मांगा मुआवजा
सहरसा. कलाकार संघ की बैठक जिला परिषद प्रांगण में कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गयी. बैठक में आकृति सिंह उर्फ मधु के परिवार को उचित मुआवजा देने, हत्या की उच्चस्तरीय जांच करने, अश्लील गीतों पर पूर्ण पाबंदी लगाने, कलाकारों को सुरक्षा देने, स्टेज से एक सौ मीटर के भीतर किसी प्रकार का अस्त्र शास्त्र, नशा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी. बैठक में मुकेश मिलन, जितेंद्र कुमार, चंचल छैला, कुमार बागीश, चंदन मिश्रा, सीके राज, रंजन, नीरज शानू, रंजीत राजा, आनंद बाबा, माइकल राज, संतोष साजन, महेश्वरी, विकास, गुलशन, कृष्ण कुमार दास, श्याम कुमार दास सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें