सोनवर्षाराज : प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की हुई बैठक में बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा टीएचआर वितरण की अनियमितता व जनवितरण विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं के साथ बरती जा रही अनियमितता का मुद्दा छाया रहा. बैठक में मौजूद स्थानीय विधायक रत्नेश सादा ने अंचलाधिकारी से कहा कि दाखिल खारिज, रसीद काटने में अवैध वसूली व राजस्व कर्मचारी द्वारा बाहरी व्यक्तियों से काम कराने की शिकायतें बढ़ती जा रही है. विधायक श्री सादा ने ऐसे सभी प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश देते कहा कि हफ्ते भर के अंदर स्थिति में सुधार होनी चाहिए.
जिससे जनता के बीच विश्वास व्यवस्था का बना रहे. बैठक में उपप्रमुख कुमार मौलेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाहपुर पंचायत के डीलर गुणोश्वर झा द्वारा उपभोक्ताओं को अनाज वितरण न करके कालाबजारी में बेच दिया जाता है. इसकी अविलंब जांच की जाय. मोकमा मुखिया अनिल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पूर्व के बीपीएल परिवारों को आज तक राशन कार्ड नहीं मिल पाया. जबकि एपीएल परिवार के बीच राशन कार्ड वितरित हो गया.