13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कैंप में सोमवार को 21 बीमार लोगों का चिकित्सकों ने किया इलाज

सत्तरकटैया : विशनपुर पंचायत के संतपुर गांव में अज्ञात कारणों से हुई 18 लोगों के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये मेडिकल कैंप में सोमवार को सामान्य रोग से पीड़ित 21 लोगों का उपचार कर आवश्यक दवा दी गयी. जिसमें सभी उम्र के आदमी शामिल है. इस कैंप में पेटदर्द, उल्टी, बुखार, पेट […]

सत्तरकटैया : विशनपुर पंचायत के संतपुर गांव में अज्ञात कारणों से हुई 18 लोगों के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये मेडिकल कैंप में सोमवार को सामान्य रोग से पीड़ित 21 लोगों का उपचार कर आवश्यक दवा दी गयी. जिसमें सभी उम्र के आदमी शामिल है. इस कैंप में पेटदर्द, उल्टी, बुखार, पेट खराब, सरदर्द, बदनदर्द, गैस, एसिडिटी, कमजोरी आदि कई लक्षण के मरीजों का उपचार डा सुनील कुमार, एएनएम सरिता कुमारी एवं अन्य के द्वारा किया गया. इस कैम्प में गंभीर रूप से बीमार या बेहोशी की स्थिति किसी भी आदमी में नहीं देखी गयी.

जिसके कारण लोगों के मन से भय दूर होने लगा है. इससे पूर्व पेट में दर्द, उल्टी एवं बेहोशी के मरीज सबसे अधिक आते थे. लेकिन मेडिकल टीम का कैम्प होने के कारण धीरे धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है. लेकिन बीमार होने का सिलसिला जारी है. लोगों के मन में एक ही बात घर किया हुआ है कि आखिर इसी गांव में मौत व बीमार होने का सिलसिला क्यों जारी है. पड़ोसी गांव में इस तरह लोग बीमार क्यों नहीं हो रहे हैं. मेडिकल कैम्प में बीमार होकर पहुंचने वालों में अभिमन्यु कुमार उम्र (12) उल्टी, हरेराम ठाकुर (45) कमजोरी, संजन देवी (30) पेटदर्द, फूलो देवी (60) बुखार, मन्नू कुमार (15) पेटदर्द, गैस, शिवन पासवान (65) गैस, कमजोरी, बादल कुमार (16), मीरा देवी (40), दिनेश पासवान (45), सुरेंद्र यादव (50), रतन पासवान (60), अखिलेश पासवान (35), रूपेश कुमार (14), दुलार देवी (40), रोहित कुमार (20), मानती देवी (55), संतोष कुमार (43), राजेंद्र साह (50), जागेश्वर (52) व अन्य शामिल हैं.
संतपुर में पीएचइडी विभाग के टैंकर की राह देखते रह गये ग्रामीण
सुनसान लग रही हैं संतपुर की सड़कें
बिहार सरकार के आपदा मंत्री ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें