सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन के चालक ने ट्रेन आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया. जिस वजह से ट्रेन लगभग एक घंटे तक सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर खड़ी रही.
सावन की पहली सोमवारी को लेकर बलवाहाट अंतर्गत मटेश्वर धाम में जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में डाकबम ट्रेन के इंतजार में सुबह से ही सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर खड़े थे. जैसे ही सुबह ग्यारह बजकर पांच मिनट पर 55567 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची. वैसे ही कांवरिये ट्रेन की बोगी से लेकर इंजन तक चढ़ गये. इसके बाद ट्रेन के चालक रमेश राय ने ट्रेन को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया. चालक ने बताया कि इंजन पर बड़ी संख्या में कांवरियों के चढ़ जाने से हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.
साथ ही कांवरियों की वजह से पटरी और सिग्नल नहीं दिख पा रहा है. चालक ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन मास्टर सहित समस्तीपुर कंट्रोल रूम को भी सभी मामलों से अवगत कराते हुए ट्रेन आगे बढ़ाने में असमर्थता जाहिर कर दी. जिसके बाद कांवरियों को काफी समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन सारे प्रयास विफल रहे. इसके बाद स्टेशन मास्टर दिलीप विश्वास ने सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी, एसडीओ अरविंद कुमार सहित थानाध्यक्ष रणवीर कुमार को हालात से अवगत कराया. जिसके बाद लगभग बारह बजे बख्तियारपुर पुलिस स्टेशन पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कुछ कांवरियों को इंजन से उतारने के बाद दोपहर बारह बजकर बारह मिनट पर ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई.