सौर बाजार : शादी की नियत से जीजा ने अपनी नाबालिग साली का अपहरण कर लिया. सौर बाजार थाना के सहूरिया पूर्वी गांव निवासी एक व्यक्ति की 14 वर्षीय पुत्री 24 मई को साइकिल से कोचिंग क्लास करने गयी थी. कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह क्लास छोड़कर बाहर चली आयी.
जहां पर उसका बहनोई खगड़िया जिले के बेलदौर थानातंर्गत कैंजरी गांव निवासी राजा राम यादव अपनी मोटरसाइकिल सहित मौजूद था. उसने साली को बाइक पर बिठाया और चलते बना. बताया जाता है कि अपहृत नाबालिग छात्र उच्च विद्यालय सौर बाजार में पढ़ती थी. इस संबंध में अपहृता के पिता के आवेदन के आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष जयराम सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अनि अखिलेश्वर राम को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांचकर्ता श्री राम ने बताया कि मामले की हरेक बिंदु पर जांच की जा रही है. दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.