Advertisement
दूसरी शादी से खफा ससुर ने दामाद को गोलियों से भूना
सहरसा : पहली पत्नी के रहते गांव की ही एक शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करना सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपट्टी निवासी विपिन यादव को महंगा पड़ा. पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी के पिता रामसेठ यादव व अन्य पर षड्यंत्र रच कर गोली मार हत्या का आरोप लगाया है. शव सौरबाजार […]
सहरसा : पहली पत्नी के रहते गांव की ही एक शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करना सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपट्टी निवासी विपिन यादव को महंगा पड़ा. पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी के पिता रामसेठ यादव व अन्य पर षड्यंत्र रच कर गोली मार हत्या का आरोप लगाया है.
शव सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र के भगवानपुर नहर के समीप रविवार की अहले सुबह मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया.
एक वर्ष पूर्व की थी शादी : विपिन पूर्व से ही शादीशुदा था. उसके व गांव के ही रामसेठ यादव की पुत्री के बीच कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
लगभग एक वर्ष पूर्व दोनों ने शादी रचा ली. इस बात की भनक लगते ही दूसरी पत्नी के परिजन व ग्रामीणों ने शादी का विरोध किया. तमाम विरोध के बाद भी दोनों ने एक दूसरे के साथ ही रहनेका फैसला लिया. परिजनों के दबाव को देख मृतक दूसरी पत्नी के साथ जिला मुख्यालय के कायस्थ टोला मोहल्ला में रहने लगा.
जानकारी के अनुसार, तीन माह पूर्व दूसरी पत्नी को एक पुत्री भी हुई. लेकिन दोनों परिवारों में तनाव कम नहीं हुआ था. वहीं पहली पत्नी को भी दो पुत्र हैं. कुछ दिन पूर्व मृतक अपनी पत्नी के साथ गांव गया तो दूसरी पत्नी के परिजनों ने विरोध जताया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई.
इसे लेकर सदर थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था. शव की सूचना पर मौके पर पहुंची बैजनाथपुर शिविर पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे, एक मिस फायर कारतूस व मृतक का मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने शव को हेलमेट पहने हुए अवस्था में बरामद किया है.
सिर पर लगा हेलमेट परिजन विजय ठाकुर का बता रहे हैं. पुलिस को दिये बयान में पहली पत्नी पवनी देवी ने बताया कि दूसरी शादी के बाद से ही उसकी सौतन काजल कुमारी के पिता रामसेठ यादव व परिजन शादी से खुश नहीं थे. बराबर उनलोगों के द्वारा जान से मारने का प्रयास किया जाता था. उसके पति को गांव भी आने नहीं देते थे.
जिसके कारण वह कायस्थ टोला में रहते थे. एक महीना पूर्व उसके पति गांव आये तो सभी ने मिल कर मारपीट की और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था. उन्होंने सौतन के पिता रामसेठ यादव, ललटू यादव, जर्नादन यादव, राजकिशोर यादव, सौतन काजल कुमारी व विजय ठाकुर पर साजिश रच कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
विरोध में सड़क जाम
इधर मृतक के शव को आक्रोशित परिजनों ने सिमराहा सतसंग मंदिर मोड़ के समीप रखकर आगजनी व प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी सह प्रभारी सदर एसडीपीओ गणपति ठाकुर व सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने समझा बुझा कर जाम तोड़वाया. वहीं उक्त घटना में नामजद बनाये एक आरोपित बैजनाथपट्टी निवासी राजकिशोर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
…. पहली पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
गणपति ठाकुर, मुख्यालय डीएसपी सह प्रभारी एसडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement