सहरसा : जिले में जनवितरण प्रणाली के तहत लोगों तक पहुंचने वाले खाद्य सुरक्षा के लाभ को शत प्रतिशत लाभुकों तक समय पर पहुंचाने को लेकर डीएम शशिभूषण कुमार ने जिला आपूर्ति की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर राष्ट्रीय जनगणना के आधार पर खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने को लेकर डीएम गंभीर दिखे. आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नये प्रावधान के तहत सभी पीड़ित परिवारों को प्रति महीने निर्धारित मापदंड के अनुसार खाद्यान्न मिले. इसके लिए सभी को इस योजना को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले के सदर व सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल सहित नगर परिषद क्षेत्र के सभी लाभुकों को राशन कार्ड वितरण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. ताकि लाभुक पीडीएस की दुकान से अपने खाद्यान्न का उठाव कर सके. नगर परिषद क्षेत्र में अब तक कार्ड वितरण कार्य की धीमी प्रगति को देख उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को तेजी लाने का निर्देश दिया.
मालूम हो कि नगर परिषद क्षेत्र में 21 हजार आठ सौ 43 कुल लाभुक में से अब तक 18 हजार चार सौ लाभुकों के बीच कार्ड वितरण किया गया है. शेष लाभुकों को भी नगर परिषद अधिकारी द्वारा जल्द पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया.
डीएम द्वारा लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाये जाने की दिशा में भी कई व्यापक सुधार लाने की बात कही गयी. इसके लिए एफसीआइ के जिला खाद्य प्रबंधक को समय पर सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानों तक खाद्यान्न के उठाव को सुनिश्चित किये जाने को कहा गया. समीक्षा के दौरान पीडीएस दुकान से केरोसिन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दुकानों का निरीक्षण व कालाबाजारियों पर नजर बनाये रखने को कहा. इस मौके पर एडीएम जयनाथ महतो, डीएसओ रंजीत कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम आदि मौजूद थे.