Advertisement
शंकर चौक से चांदनी चौक तक हटाया जायेगा अतिक्रमण
सहरसा : शंकर चौक से चांदनी चौक तक बेतरतीब तरीके से बसे सब्जी मंडी व लगातार हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभात खबर की मुहिम ने रंग लाया. जिला प्रशासन एक बार फिर हरकत में आया और यहां बसे सब्जी मंडी में बार-बार लगने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. सब्जी […]
सहरसा : शंकर चौक से चांदनी चौक तक बेतरतीब तरीके से बसे सब्जी मंडी व लगातार हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभात खबर की मुहिम ने रंग लाया. जिला प्रशासन एक बार फिर हरकत में आया और यहां बसे सब्जी मंडी में बार-बार लगने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी.
सब्जी मंडी को सुपर मार्केट में बसाने को लेकर कटिबद्ध जिला प्रशासन ने मंगलवार को सदर एसडीएम शंभूनाथ झा व सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने पर विवश कर दिया. साथ ही दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. सुपर बाजार में खुदरा सब्जी मंडी व्यवस्थित करने को लेकर नव पदस्थापित डीएम डॉ शैलजा शर्मा के निर्देश पर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. उन्होंने शंकर चौक से चांदनी चौक तक की सड़क को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त करते सब्जी विक्रेताओं को सुपर बाजार में जगह उपलब्ध कराने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement