कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बनगांव मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर बुधवार देर शाम दो अज्ञात वाहनों से कुचल कर सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी निवासी चंदेश्वरी साह की 62 वर्षीया पत्नी बिंदुला देवी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतका बिंदुला देवी अपने निजी वाहन मालवाहक ऑटो से अपने पुत्र सरोज साह व उसकी पत्नी के साथ अपने मायके थाना क्षेत्र के ही बलहाडीह गांव में एक मुंडन संस्कार में जालंधर साह के घर जा रही थी.
रास्ते में अपने वाहन में ईंधन देने पेट्रोल पंप पर रुकी. इसी दौरान बिंदुला देवी शौच करने सड़क के दूसरी तरफ गयी. सड़क पार करने के दौरान अचानक दो अज्ञात वाहन तेज गति से सामने से बिंदुला देवी को कुचते हुए फरार हो गये. घटना के बाद साथ आ रहे पुत्र और बहू उसे इलाज के लिए बरियाही स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां जख्मी महिला की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां महिला की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस घटनास्थल एवं सदर अस्पताल पहुंची. मामले की तहकीकात कर पुत्र सरोज साह के बयान पर अज्ञात वाहनों पर मामला दर्ज कर गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.