सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की से पैसा उड़ाने वाला धराया, जमकर धुना
Advertisement
बाल गृह का ग्रिल तोड़कर दो बच्चे फरार
सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की से पैसा उड़ाने वाला धराया, जमकर धुना सहरसा : थाना चौक के समीप बाइक सवार अपराधी द्वारा सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की में रखे 80 हजार रूपये झपट कर भाग रहे अपराधी की लोगों ने जमकर धुनाई कर सदर थाना के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में […]
सहरसा : थाना चौक के समीप बाइक सवार अपराधी द्वारा सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की में रखे 80 हजार रूपये झपट कर भाग रहे अपराधी की लोगों ने जमकर धुनाई कर सदर थाना के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सौर बाजार थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ निवासी सीएसपी संचालक शिवशंकर कुमार गुरूवार की दोपहर पुरब बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 80 हजार निकासी कर अपनी बाइक की डिक्की में एक थैला में रखा. उसके पश्चात नया बाजार में दवा खरीद कर थाना चौक के समीप स्थित होटल में नाश्ता करने लगा. इसी दौरान अपाची बाइक संख्या बीआर 34 आर 5782 पर सवार दो युवक पहुंचा.
एक बाइक पर ही बैठा रहा और दूसरा सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की में रखे थैला को लेकर भागने लगा. झोला लेकर भाग रहे युवक पर संचालक शिवशंकर की नजर पड़ी. उन्होंने अपनी साहस दिखाते दोनों युवक को झपटकर बाइक से नीचे गिरा दिया. जिसमें एक युवक पकड़ा गया, लेकिन दूसरा भागने में कामयाब रहा. पकड़ाये गये युवक को वहां मौजूद आक्रोशित लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. पूछताछ में पकड़ाये युवक कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जोराबगंज निवासी स्व किशुन लाल यादव का पुत्र मंटु कुमार बताया.
उन्होंने घटना में फरार हुए युवक पुर्णिया निवासी नंदकिशोर यादव है. पुछताछ में उसने बताया कि बैंक से ही सीएसपी संचालक का पीछा कर रहा था . सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि युवक से पुछताछ की जा रही है. गिरोह में शामिल अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement