समाहरणालय पर किया मानव शृंखला निर्माण
Advertisement
कार्यपालक सहायकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
समाहरणालय पर किया मानव शृंखला निर्माण सहरसा : राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार को कार्यपालक सहायकों ने समाहरणालय गेट पर मानव शृंखला बना विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन संघ अध्यक्ष कुंदन कुमार व सचिव संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया. कुंदन कुमार ने कहा कि कार्यपालक सहायकों के अनिश्चितकालीन […]
सहरसा : राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार को कार्यपालक सहायकों ने समाहरणालय गेट पर मानव शृंखला बना विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन संघ अध्यक्ष कुंदन कुमार व सचिव संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया. कुंदन कुमार ने कहा कि कार्यपालक सहायकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने से सभी मूलभूत लोक सेवा योजना प्रभावित हो रही है. आम जनता में भी सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. आम जनता भी हम सभी कार्यपालक सहायकों का समर्थन कर रही है एवं सरकार की दोहरी नीति का विरोध कर रही है. सचिव ने कहा कि मांगों की पूर्ति होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.
संघ संयुक्त सचिव प्रतीक कर्ण ने कहा कि सरकार दमनकारी नीति बंद करें. कोषाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा एवं उपाध्यक्ष आयुष झा ने कहा कि हड़ताल के तीसरे दिन कार्यपालक सहायक ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के खिलाफ प्रदर्शन किया है. जब तक मांगे नहीं मानी जाती प्रदर्शन एवं धरना जारी रहेगा. मालूम हो कि सभी प्रखंड, पंचायत एवं जिला मुख्यालय में कुल दो सौ 30 कार्यपालक सहायक कार्यरत हैं. इनके हडताल पर चले जाने से जहां आरटीपीएस काउंटरों पर कार्य रुक गया है वहीं अन्य सभी विभागों में भी इस हडताल से बाधा उत्पन्न हो गई है. सभी कार्यालयों में इस हडताल का असर देखा जा रहा है.
धरना में प्रवक्ता सुदर्शन कुमार, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोनिका सोनी, संध्या कुमारी, शालू कुमारी, अवध कुमार, विजय भूषण, अमित कुमार झा, संजीत झा, नीरज कुमार, विक्रम कुमार, भास्कर कुमार, लक्ष्मी कुमारी, डॉली कुमारी, संतोष रजक, प्रिंस राज किरण, राहुल कुमार, पिंटू कुमार, विश्वजीत कुमार, अभिषेक कुमार,.रानी मुर्मू, रितु कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement