पुलिस ने लूट में प्रयुक्त दो बाइक व लूटे गये पैसे में 45 सौ किया बरामद
Advertisement
बिस्कुट एजेंसी में लूट मामले का किया खुलासा, तीन अपराधी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने लूट में प्रयुक्त दो बाइक व लूटे गये पैसे में 45 सौ किया बरामद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई सहरसा : सदर थाना के गांधीपथ में सरेशाम बीते 22 मार्च को बिस्कुट एजेंसी में हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेन कर लिया है. पुलिस ने लूट की […]
सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई
सहरसा : सदर थाना के गांधीपथ में सरेशाम बीते 22 मार्च को बिस्कुट एजेंसी में हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेन कर लिया है. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को दो बाइक, दो मोबाइल के साथ लूटे गये पैसा में से 45 सौ रुपये बरामद कर लिया. सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार के निर्देश पर टीम का गठन किया गया.
टीम में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कांड के अनुसंधानकर्ता कमलेश कुमार थे. टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ कर रहे थे. मामले की जानकारी लेने के बाद टीम अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. इसी दौरान जानकारी मिली कि पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद की गयी छापेमारी में वार्ड नंबर 27 से सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो निवासी मुकेश कुमार साह उर्फ जगता को उसके ससुराल से एवं गांधीपथ निवासी रौशन चौधरी, कहरा से मुकेश कुमार उर्फ टिकधारी को गिरफ्तार किया गया. वहीं कांड के मास्टरमाइंड रेलवे कॉलोनी निवासी सचिन मंडल व लाइनर करण चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि अनिल गुप्ता के पुत्र शुभम ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया था.
दो बाइक, मोबाइल सहित 45 सौ बरामद : सदर एसडीपीओ ने बताया कि मुकेश साह उर्फ जगता के पास से लूट की 15 सौ रुपये, घटना में प्रयोग किये गये लाल रंग का पल्सर बाइक व मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं मुकेश कुमार उर्फ टिकधारी के पास से भी लूट की 15 सौ रुपये, बिना नंबर की लाल रंग का अपाची बाइक व मोबाइल बरामद किया गया है. रौशन चौधरी के पास से 15 सौ नगद बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि पांचों ने मिलकर कई घटना को अंजाम दिया है. वर्ष 2017 में डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद रौशन चौधरी, मुकेश साह उर्फ जगता सहित अन्य जेल चला गया. कुछ दिन पूर्व ही जेल से निकला है.
सीसीटीवी से मिली मदद
सदर एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी से काफी मदद मिली. लेकिन अपराधी को हरेक चीज की जानकारी थी. जिसके कारण वह जिस जगह पर सीसीटीवी लगा था, उस रास्ते का उपयोग नहीं किया. सीसीटीवी फुटेज में जो जानकारी मिली उस आधार पर कई लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. कई लोगों जैसे सोहन, टीपू सहित अन्य को हरेक सप्ताह थाना पर हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ ने व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठान के अंदर के अलावे बाहर में भी कैमरा लगाने का आग्रह किया ताकि इस तरह की घटना पर रोक लगायी जा सके.
दुकान का स्टाफ ही निकला लाइनर
पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि दुकान में कार्य करने वाला गांधीपथ निवासी करण चौधरी ही लाइनर है. वह पूर्व में एजेंसी में कार्य करता था. जेल से छूटने के बाद मुकेश कुमार साह उर्फ जगता, रौशन चौधरी, मुकेश कुमार उर्फ टिकधारी, सचिन मंडल व लाइनर करण चौधरी की मुलाकात चांदनी चौक पर हुई. करण ने बताया कि वह पहले अनिल गुप्ता के बिस्किट एजेंसी में कार्य करता था. प्रतिदिन तीन से चार लाख का कारोबार होता है. मुकेश ने बताया कि करण की बात सुन सचिन ने कहा कि अभी पैसे की कमी है. यह काम कर ही लिया जाय. सचिन ने ही गाड़ी व हथियार उपलब्ध कराने की बात कही. घटना से दो दिन पूर्व सभी अनिल गुप्ता के एजेंसी का रेकी की. बीते 23 मार्च को करण चौधरी सबसे पहले वहां पहुंचा और फोन कर बताया कि अनिल गुप्ता का पुत्र शुभम कुमार पैसा का गिनती कर रहा है. जिसके बाद सचिन अपनी पल्सर बाइक से हथियार लेकर पहुंचा. जिसके बाद मुकेश साह उर्फ टिकधारी के बगैर नंबर के लाल अपाची पर वह और रौशन चौधरी के साथ मछली गली होते एजेंसी के समीप पहुंचा. जहां दोनों अंदर गया तो शुभम से पैसा की मांग की. पैसा देने में आनाकानी व विरोध करने पर हथियार कनपट्टी में सटाकर गल्ला से पूरा पैसा निकाल लिया और रौशन को दे दिया. हल्ला सुन बाहर से भी कुछ लोग विरोध करने लगे तो उसे हथियार का भय दिखा कर बाइक पर बैठ रिफ्यूजी कॉलोनी होते सचिन मंडल के घर पर पहुंचे. जहां लूटी गयी रकम को बांटा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement