पतरघट : ओपी क्षेत्र के जम्हरा पंचायत अंतर्गत भद्दीकला बस्ती में बुधवार के लगभग बारह बजे आपसी रंजिश की वजह से एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के अनिल यादव को बीच रास्ते में घेर कर गोली मार दी तथा दिलीप यादव को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी दोनों को परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी पतरघट में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने तत्काल दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जख्मी अनिल यादव ने बताया कि दोपहर के समय अपनी खेत से साला दिलीप यादव के साथ बहियार से घर आ रहे थे. रास्ते में पुल के पास पूर्व से घात लगाकर बैठे पड़ोसी भूषण यादव व मलहू यादव ने हम दोनों को घेर कर जान मारने के उद्देश्य से अचानक गोली चला दी. जो उनकी बांह को चीरते हुए निकल गयी. वे घबड़ाकर जमीन पर गिर गये तथा उनके साला को उक्त दोनों ने लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसमें उसका दोनों हाथ टूट गया.
उन्होंने बताया कि करीब दो माह पहले उक्त आरोपितों से थ्रैसर से धान तैयारी करने के दौरान मारपीट की घटना भी हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा ओपी में मामला भी दर्ज करवाया गया था. इस बाबत ओपी अध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि अभी तक जख्मी के तरफ से बयान या लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होते ही विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.