पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी जज ने लिया जायजा
Advertisement
न्याय को हमेशा सम्मान देते रहे हैं कोसी के लोग : न्यायमूर्ति
पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी जज ने लिया जायजा जिला विधिवेत्ता संघ ने किया अभिनंदन सहरसा : भारती-मंडन की यह धरती हमेशा से न्याय पसंद रही है. शंकराचार्य व मंडन मिश्र के बीच हुए शास्त्रार्थ के क्रम में विद्वषी भारती ने ही न्याय कर पूरे विश्व में कोसी को गौरव प्रदान किया था. […]
जिला विधिवेत्ता संघ ने किया अभिनंदन
सहरसा : भारती-मंडन की यह धरती हमेशा से न्याय पसंद रही है. शंकराचार्य व मंडन मिश्र के बीच हुए शास्त्रार्थ के क्रम में विद्वषी भारती ने ही न्याय कर पूरे विश्व में कोसी को गौरव प्रदान किया था. इसके अलावा ऐसे कई मामले आये है जिसमें कोसी के न्याय पंसद लोगों की सक्रियता देखने को मिली है. उक्त बातें शुक्रवार को सिविल कोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने जिला विधवेत्ता संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कही.
निरीक्षी जज की भूमिका में पहली बार कोर्ट पहुंचे श्री कुमार ने कहा कि अपने घर में मिली जिम्मेदारी से अभिभूत हूं. उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय में सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की दिशा में कार्य किये जायेंगे. संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता व सचिव सुदेश कुमार सिंह के संचालन में हुए कार्यक्रम में न्यायमूर्ति को पाग, चादर व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया. इस मौके पर संघ द्वारा उच्च न्यायालय की क्षेत्रीय पीठ को सहरसा में स्थापित करने की मांग की गयी. इसके अलावा पार्किंग, शेड, भवन, शौचालय सहित कई समस्याओं की तरफ न्यायमूर्ति का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की गयी. इसके पूर्व न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय नाथ झा सहित वरीय जजों के साथ संचालित अदालत में पहुंच मुकदमे की सुनवाई को सुनने के बाद कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया गया. इसके बाद जिला जज के वेश्म में न्यायमूर्ति श्री कुमार ने स्थानीय कोर्ट के जजों के साथ बैठक भी की गयी.
आयोजित अभिनंदन समारोह में संघ के पूर्व अध्यक्ष गणेश झा, वरीय अधिवक्ता राजकुमार यादव, प्रभात कुमार सिंह, शक्तिनाथ मिश्र, विनोद झा, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, रंधीर सिन्हा, रामवतार यादव, सरकारी अधिवक्ता विनय कुमार सिंह, राजेश्वर यादव सहित अधिवक्ता आदित्य ठाकुर, आशीर्वाद, मनी झा व अन्य मौजूद थे.
…और कितनी दुर्घटनाअों का टारगेट बचा हुआ है श्रीमान् !
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement