सहरसा : सलखुआ थाने के गोरगामा के मुसलिम टोले में पुरानी रंजिश में मछली कारोबारी मो सुल्तान (30) को शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों ने घर से बुला गोली मार कर हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि राजेश नामक शख्स अपने कुछ साथियों के साथ सुल्तान को घर से पोखर में मछली मारने ले गया. इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी.
इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोरगामा रेलवे ढाले के पास शव को सड़क पर रख कर मुआवजा व मुख्य हत्यारोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क व रेल ट्रैक जाम कर दिया. एसडीओ सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव सहित आसपास के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.