सहरसा : स्थानीय पंचवटी स्थित डीएवी सेंट्रल स्कूल के छात्रावास से 25 अप्रैल से गायब छात्र की बरामदगी नहीं होने से परिजनों का धैर्य अब समाप्त होने लगा है. छात्र की बरामदगी को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से परिजनों के समर्थन में व्यवसायी वर्ग का भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
व्यवसायी सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं. मालूम हो कि सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के जमालनगर हथमंडल निवासी बेचन भगत के 14 वर्षीय पुत्र के छात्रावास से गायब होने के बाद स्कूल प्रबंधन से परिजनों ने शिकायत की. फिर सदर थाने में मामला भी दर्ज कराया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होता देख प्रशासन के विरुद्ध भी लोगों का गुस्सा पनपने लगा है.
गायब छात्र के परिजनों के अनुसार रविवार तक यदि छात्र की सकुशल बरामदगी नहीं हो पाती है, तो इसके समर्थन में सहरसा के व्यवसायी सहित परिजनों द्वारा सोमवार को गंगजला चौक जाम कर छात्र की सकुशल बरामदगी को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. इधर, विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने भी पीड़ित परिवार से मिल छात्र की बरामदगी के लिए विद्यालय प्रबंधन व स्थानीय जिला प्रशासन से इस दिशा में कारगर कदम उठाने की मांग की है.