15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 अभ्यर्थियों में से चार ने लिया फिजिकल टेस्ट में भाग, चारों फेल

एसआइ के लिए 2004 में हुई परीक्षा का मामला न्यायालय में था लंबित समय पर नहीं हो पायी किसी की दौड़ पूरी पर्यवेक्षक, डीआइजी सहित तीनों जिले के एसपी रहे मौजूद सीसीटीवी से रखी जा रही थी नजर सहरसा : न्यायालय के निर्देश पर सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मैदान में एसआइ 2004 के लिए […]

एसआइ के लिए 2004 में हुई परीक्षा का मामला न्यायालय में था लंबित

समय पर नहीं हो पायी किसी की दौड़ पूरी
पर्यवेक्षक, डीआइजी सहित तीनों जिले के एसपी रहे मौजूद
सीसीटीवी से रखी जा रही थी नजर
सहरसा : न्यायालय के निर्देश पर सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मैदान में एसआइ 2004 के लिए फिजिकल जांच की परीक्षा आयोजित की गयी. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव सह जांच परीक्षा के पर्यवेक्षक एस सिद्धार्थ, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी एवं तीनों जिला के पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अभ्यर्थियों की जांच शुरू की गयी. कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि न्यायालय द्वारा केवल मेडिकल जांच लेने की ही बात कही गयी है. जिस पर अधिकारियों ने जानकारी से अनभिज्ञता जताते कहा कि उन्हें यदि परीक्षा में शामिल होना है तो आप शामिल हो सकते हैं. अन्यथा अपनी बात वरीय अधिकारियों के पास रखें.
उन्हें परीक्षा लेने का निर्देश है. मौके पर जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, डीडीसी नवदीप शुक्ला, सहरसा पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार, सुपौल पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी, मधेपुरा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मधेपुरा एएसपी राजेश कुमार, मुख्यालय गणपति ठाकुर, रश्मि, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, डीएसपी रहमत अली, सुपौल एसडीपीओ, प्रारक्ष डीएसपी सहरसा अनिल मल्होत्रा, पुनि अनिल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. जांच परीक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही थी.
पूरी थी सुरक्षा व्यवस्था : जांच परीक्षा को लेकर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था थी. किसी तरह की कोई शिकायत नहीं रहे को लेकर कई इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व जवानों को तैनात किया गया था. पूरे मैदान में सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जा रही थी. वहीं हरेक गतिविधि की वीडियोग्राफी करायी जा रही थी. स्वयं डीआइजी सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. तीनों जिला के एसपी भी मैदान पर शुरू से अंत तक डटे रहे.
कोर्ट में दायर है अवमानना : दौड़ में हिस्सा लेने से इंकार करने वाले अभ्यर्थी पंकज सिंह, शशि भगत, अनिल कुमार व प्रह्लाद कुमार ने कहा कि कोर्ट ने सिर्फ मेडिकल जांच व कागजात जांच का निर्देश दिया था. लेकिन यहां फिजिकल जांच देने को कहा जा रहा है. अभ्यर्थियों ने कहा कि इसके विरुद्ध अवमानना दायर है. जिसकी सुनवाई 22 जनवरी को होगी.
12 सेकेंड से चूका राजेश
परीक्षा में कुंदन सिंह, फूल सिंह, पंकज सिंह, दिवाकर सिंह, शशि भगत, सौरभ कुमार, विजय ठाकुर, राजेश शर्मा, गजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, मनोज सिंह, प्रह्लाद पासवान, शंकर यादव, अमर सिंह, राजेश कुमार को शामिल होना था. इनमें विजय ठाकुर, राजेश शर्मा, शंकर यादव, राजेश कुमार शामिल हुए. छह मिनट में मैदान का चार चक्कर यानी सोलह सौ मीटर दौड़ना था. चार नंबर बैज लगा कर दौड़ रहे राजेश कुमार शुरू से ही अपनी बढ़त बनाये रखी. लेकिन समय पूरा होने के 12 सेकेंड बाद उन्होंने दौड़ पूरी की. जानकारी के अनुसार 16 में से तीन पूर्व में ही ज्वाइन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. वहीं दो ने भाग लेने से इंकार कर दिया, छह ने दौड़ में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें