28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण हुआ मतदान

सहरसा : मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र अंर्तगत सहरसा जिले में लगभग सभी जगहों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान किये जाने की खबर है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. सुबह होते ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लग गयी थी. हालांकि दिन के ग्यारह बजे के बाद चढ़ती व तीखी धूप के […]

सहरसा : मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र अंर्तगत सहरसा जिले में लगभग सभी जगहों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान किये जाने की खबर है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. सुबह होते ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लग गयी थी. हालांकि दिन के ग्यारह बजे के बाद चढ़ती व तीखी धूप के कारण मतदान की रफ्तार घटती गयी.

बारह बजे के बाद तो कहीं-कहीं एक भी मतदाता नजर नहीं आये. लेकिन तीन बजे के बाद मतदान ने एक बार से रफ्तार पकड़ी. इससे पूर्व मतदान शुरू होते ही नगर परिषद क्षेत्र के बूथ नंबर 101, 134, नवहट्टा के 38, सिमरी बख्तियारपुर के 194, 199, सौर बाजार के 45, 193 व 212 पर इवीएम के खराब होने की शिकायत आयी. हालांकि आधे घंटे के दौरान इन सब जगहों पर मतदान शुरू करवा दिया गया.

कहीं-कहीं महादलितों ने वोट नहीं गिराने देने तो एक जगह कुछ महिलाओं ने मार पीट कर भगा दिये जाने का आरोप लगाया. जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार, पुलिस अधीक्षक एम सुनील नायक सशस्त्र जवानों के साथ विभिन्न बूथों का जायजा लेते रहे. अधिकांश जगह मतदाताओं को शेड का अभाव, पीने का पानी, शौचालय जैसी सुविधाओं का अभाव ङोलना पड़ा. इस बीच दिन भर अफवाहों का बाजार गर्म रहा. किसी बूथ पर कब्जा तो किसी पर व्यक्ति विशेष के पक्ष में मतदान कराये जाने की अफवाह दिन भर उड़ती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें