सहरसा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरुवार को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. डीएम व एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कारकेड का संपूर्ण प्रभार पुलिस निरीक्षक सिमरी बख्तियारपुर सत्यनारायण राय को दिया गया है. वहीं बलवा हाट ओपी प्रभारी पंचलाल यादव को एडवांस पायलट व सदर थाना के कमलेश कुमार को पायलट की जिम्मेवारी दी गयी है.
कारकेड में सात वाहन रहेंगे. सिविल सर्जन को बी पॉजिटिव ब्लड व्यवस्था के साथ एंबुलेंस तैनात करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया गया है. जो किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेगी. सभा स्थल एवं मंच के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा व एसडीपीओ सिमरी अजय नारायण यादव रहेंगे. पार्किंग के लिए पुनि मो नजीमुद्वीन, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम रहेंगे. रूट लाइनिंग के संपूर्ण प्रभार में पुनि उमाशंकर कामत रहेंगे.