सहरसा : समाहरणालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी विभाग प्रधान सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विषयवार समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में प्रधान सचिव ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते निर्देश दिया कि 15 जनवरी तक सभी लाभुक बच्चों के बीच विभिन्न योजना मद की राशि आरटीजीएस के माध्यम से आवंटित की जाये. इसके लिए उन्होंने जिला पदाधिकारी को अपने स्तर से प्रतिदिन कार्यों की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी अपनी उपस्थिति में पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल आदि के वितरण की समीक्षा करें. इसके लिए आरडीडीइ प्रभा शंकर सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश, डीपीओ योजना लेखा मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.