छह दिनों तक चली हड़ताल, रोगी हुए परेशान
मंत्री कर्मियों को दिया है आश्वासन
सहरसा : स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद संविदाकर्मियों की हड़ताल छठे दिन शनिवार की देर शाम समाप्त हो गयी. इसके बाद सोमवार से सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर लौटने के आसार हैं.
मालूम हो कि चार दिसंबर से संविदा कर्मियों ने समान काम के बदले समान वेतन देने सहित अन्य मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी. इससे पूर्व एक दिवसीय धरना व मशाल जुलूस निकाल कर सरकार से अपनी मांग की पूर्ति की मांग की थी. वहीं हड़ताल के दौरान लगातार धरना, पुतला दहन किया था. शनिवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पटना से स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर सहरसा पहुंचे. हड़ताल व उससे मरीजों को होने वाली परेशानी का जायजा लिया था.
उन्होंने हड़ताली कर्मियों से भी वार्ता की थी. रविवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में हड़ताली कर्मियों ने एकजुटता के लिए एक दूसरे को बधाई दी. सोमवार से जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक स्वास्थ्य सेवा पहले की तरह होगी. हालांकि सरकार के कड़े रुख के कारण शनिवार को कई प्रखंडों में दर्जनों संविदा कर्मियों ने अपने आप को हड़ताल से अलग बता योगदान दे दिया था.
मालूम हो कि सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह के अथक प्रयास व लगातार हर गतिविधि पर नजर रखने के कारण सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा पर हड़ताल का कोई असर नहीं रहा. यहां मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं पूर्व की तरह दी जाती रहीं. लेकिन पीएचसी व एपीएचसी में हड़ताल के कारण मरीजों को थोड़ी-बहु परेशानी का सामना करना पड़ा था.