Advertisement
आत्महत्या या हत्या, पुलिस कर रही है अनुसंधान
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर के समीप एक कमरे में दवा दुकानदार पंकज शर्मा का फंदे से लटकता शव मिलने व परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने के बाद मामला काफी उलझ गया है. मृतक की मां मालती देवी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर के समीप एक कमरे में दवा दुकानदार पंकज शर्मा का फंदे से लटकता शव मिलने व परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने के बाद मामला काफी उलझ गया है. मृतक की मां मालती देवी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. हत्या या आत्महत्या यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मृतक की मां ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि वह एक दिसंबर को खाना खाने के बाद घर से कुछ शैक्षणिक कागजात, आधार कार्ड व अन्य कागजात लेकर निकला. पतोहू द्वारा तीन बजे पंकज के मोबाइल पर फोन करने पर पूरा रिंग होने के बाद भी रिसीव नहीं किया.
रात सात बजे दोबारा फोन करने पर मोबाइल ऑफ मिला. मोबाइल ऑफ मिलने पर छोटा पुत्र प्रीतम कुमार उसे खोजने दुकान पर गया तो दुकान बंद थी. इसके बाद वह मकान मालिक को खोजने गया तो वह नहीं मिला. दूसरे दिन पड़ोसी अर्जुन शर्मा व महेश्वरी शर्मा द्वारा जानकारी मिली कि धनिक लाल शर्मा के घर में घटना घट गयी. जब सभी लोग वहां गये तो देखा कि वह पंकज है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. सभी बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement