21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के कारोबारी, अब छोड़ दें यह धंधा

जब्त हुआ गांजा. साढ़े तीन साल बाद फिर हुई मछली मार्केट में बड़ी कार्रवाई एसपी नायक के नेतृत्व में पुलिस ने की थी 2014 में छापेमारी मछली मार्केट व कचहरी चौक का है अवैध कारोबार से पुराना रिश्ता सहरसा : बुधवार की रात साढ़े तीन साल बाद गांजा कारोबारियों के विरुद्ध हुई छापेमारी ने तत्कालीन […]

जब्त हुआ गांजा. साढ़े तीन साल बाद फिर हुई मछली मार्केट में बड़ी कार्रवाई

एसपी नायक के नेतृत्व में पुलिस ने की थी 2014 में छापेमारी
मछली मार्केट व कचहरी चौक का है अवैध कारोबार से पुराना रिश्ता
सहरसा : बुधवार की रात साढ़े तीन साल बाद गांजा कारोबारियों के विरुद्ध हुई छापेमारी ने तत्कालीन पुलिस कप्तान एम सुनील नायक की याद लोगों के बीच ताजा कर दी. लोगों ने जहां सदर एसडीओ प्रशांत कुमार व सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी की सराहना की. वहीं इस कार्रवाई के बाद शहर के विभिन्न इलाकों के कारोबारियों के बीच बेचैनी बनी रही. एक तरफ जहां आम लोग ठंड के कारण कंबल से चिपके थे. वहीं ये दोनों अधिकारी पूरे लाव लश्कर के साथ कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी में लगे थे. ठंड के बावजूद कार्रवाई की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी. लोग कार्रवाई की जानकारी एक दूसरे से लेते रहे.
लोगों ने कहा कि मछली बाजार व कचहरी चौक का अवैध कारोबार से पुराना रिश्ता है. गांजा ही नहीं कई अवैध कारोबार यहां फल फूल रहा है, जिस पर प्रशासन की नजर नहीं गयी है. लोगों ने कहा कि शाम के बाद यहां शराब भी खुलेआम मिलती है. वहीं केरोसिन की ब्लैक मार्केटिंग तो सुबह से लेकर रात तक खुलेआम होती रहती है. लोगों ने प्रशासन से इस पर भी नजर देने की मांग की है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस व जिला प्रशासन ने अवैध शराब व गांजा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही कई अन्य कारोबारी भी सलाखों के अंदर होंगे. इधर पुलिस कार्रवाई की आमलोगों ने काफी सराहना करते शहर के अन्य हिस्सों में बिक रहे अवैध शराब व गांजा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.
नायक की याद हुई ताजा : 2014 में 30 मार्च को पुलिस अधीक्षक एम सुनील नायक के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम व सदर थाना पुलिस ने अभियान चला शहर के अवैध गांजा कारोबारी भारतीय नगर निवासी मुंगेरी लाल, डुमरैल निवासी राम गुलाम यादव व मछली बाजार निवासी मो बदरुद्दीन उर्फ बदरी को गिरफ्तार किया था. इन लोगों के पास से लगभग दस किलो गांजा व अस्सी हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया था. पुलिस ने बस स्टैंड स्थित अनिल यादव की गुमटी व मछली बाजार निवासी मो शमशाद की गुमटी से भी गांजा व रैपर बरामद किया था. बुधवार को हुई छापेमारी ने लोगों के सामने साढ़े तीन साल पहले का दृश्य ला दिया.
कचहरी चौक भी है अड्डा : मछली मार्केट में छापेमारी के बाद कचहरी चौक की चर्चा भी गर्म रही. लोगों ने कहा कि कचहरी चौक भी अड्डा बन चुका है. मालूम हो कि 2015 के 29 सितंबर को तत्कालीन सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में पुलिस ने कचहरी चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में साढ़े चार किलो गांजा के साथ पान दुकानदार मिठू कुमार को गिरफ्तार किया था.
मिठू की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पिता भजनप˜ट्टी निवासी रामविलास यादव को घर से गांजा, चाकू, सिगरेट व पैकिंग के लिए रखे गये खाली प्लास्टिक के साथ गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह नेपाल से गांजा मंगाया करता है. इसके अलावे वीरपुर व अन्य क्षेत्रों से भी इसकी आपूर्ति की जाती है. वहीं इसके बगल से भी गांजा बरामद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें