सहरसा : उत्पाद विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर शहर के हटियागाछी में छापेमारी कर एक महिला को झोला में लेकर जा रहे शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद विभाग के पुअनि प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि सुचना मिली कि गुड़िया देवी नाम की महिला शराब का कारोबार करती है.
सूचना पर छापेमारी की गयी तो वह अपने घर से झोला में शराब लेकर घर के बगल के एक गली की तरफ जा रही थी. पुलिस को देख वह भागने का प्रयास किया, जिसे महिला जवानों के सहयोग से पकड़ कर तलाशी ली गयी तो रॉयल स्टेज ब्रांड का 180 एमएल का 21 बोतल शराब बरामद किया गया. जिसे गिरफ्तार कर लया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में महिला ने कई कारोबारियों का नाम बताया है. जिसपर नजर रखी जा रही है.
जल्द ही अन्य कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुअनि श्री सिंह ने बताया कि शराब कारोबारी व नशेड़ियों पर नजर रखी जा रही है. आम लोग भी सुचना दे सकते है. सुचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. महिला के गिरफ्तार होने की सुचना आग की तरह शहर में फैल गयी. लोग एक दूसरे से मामले की जानकारी लेते रहे. वही महिला को देखने के लिये लोगों की भीड़ जुट गयी. छापेमारी में उत्पाद विभाग के अधिकारी, सैप जवान व अन्य शामिल थे.