15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 से शुरू हो रहा लग्न का मौसम, शॉपिंग को बाजार में बढ़ी भीड़

तीन दिन बाद से होनी है लग्न की शुरुआत, परवान पर शॉपिंग लोकल बाजार सहित राजधानी जाकर व ई-आर्डर के जरिये खरीदारी कर रहे लोग यादगार लम्हें को और बनाना चाहते हैं यादगार हर युवती खूबसूरत, तो युवक हैंडसम दिखने की ख्वाहिश में जम कर कर रहे शॉपिंग सहरसा / सिमरी : आगामी बीस नवंबर […]

तीन दिन बाद से होनी है लग्न की शुरुआत, परवान पर शॉपिंग

लोकल बाजार सहित राजधानी जाकर व ई-आर्डर के जरिये खरीदारी कर रहे लोग
यादगार लम्हें को और बनाना चाहते हैं यादगार
हर युवती खूबसूरत, तो युवक हैंडसम दिखने की ख्वाहिश में जम कर कर रहे शॉपिंग
सहरसा / सिमरी : आगामी बीस नवंबर से वैवाहिक लग्न शुरू हो रहा है, जो दस दिसंबर तक चलेगा. उसके बाद अगले वर्ष 2018 में आठ फरवरी से शुरू होने वाला लग्न विभिन्न तिथियों में बारह मार्च तक चलेगा. वहीं लग्न के नजदीक आते ही शॉपिंग शुरू हो चुकी है. वर-वधु से लेकर शादी में अपने रिश्तेदारों के यहां जाने वाले कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक की खरीददारी में लोग व्यस्त हो गये हैं.
जम कर शुरू हुई शॉपिंग: हर युवा जोड़े के लिए शादी जीवन का सबसे यादगार लम्हा होता है और इस दिन से जुड़ा हर पहलू ताउम्र यादों के आइने में जीवंत रहता है. उस दिन क्या पहना था, क्या खाया था और कौन-कौन इस समारोह में शरीक हुआ था, ये तमाम बातें तस्वीरों के माध्यम से उन बेहतरीन लम्हों की याद दिलाती रहती है. शादी की तारीख तय होते ही दूल्हा-दुल्हन के करीबी लोग शादी की तैयारियों और शॉपिंग में जुट जाते हैं. लेकिन नयी जेनरेशन अपने लिए आकर्षक परिधानों और फैशन से जुड़ी हर चीज का चयन खुद करना चाहती है. ताकि इस खास और शुभ दिन पर उनकी चमक खास अंदाज में सब के सामने आये.
इस दिन हर युवती खूबसूरत दिखना चाहती है. ताकि सब की नजरें उसी पर रहे. वहीं युवक भी सब से हैंडसम दिखने की ख्वाहिश रखते हैं. इसलिए दोनों ही अपनी शॉपिंग में कोई कसर नहीं छोड़ते. साथ ही इस शादी के मौसम में अपने रिश्तेदारों के यहां जाने वाले भी अपने लिए जमकर शॉपिंग में लग गये हैं. इसलिए शॉपिंग के दौरान स्मार्टनेस दिखानी जरूरी हो जाती है. ताकि फिजूलखर्ची न हो जाये. यहां यह बता दें कि शादी की शॉपिंग करना आसान नहीं होता है.
अब समय भी काफी कम है. इसलिए शॉपिंग के लिए अपने साथ बड़ों को अवश्य ले कर जायें. उनके मार्गदर्शन में यह काम आसान हो जायेगा. बाजार या मॉल जाने से पहले शादी के सामान की लिस्ट बनायें. इसमें कपड़ों, गहनों, एक्सेसरीज, फुटवियर एवं मेकअप किट से लेकर हर तरह का सामान शामिल होता है. इसलिए लिस्ट बना कर चलने से बाजार में समय की काफी बचत होती है और खरीदारी में कोई सामान नहीं छूटता है.
लोग ई-शॉपिंग में भी ले रहे रुचि, सस्ता अौर स्टाइलिश सबकी पसंद
अक्सर लोग शादी में दिखावे की मानसिकता के चलते बेवजह फिजूलखर्ची करते हैं. ऐसा नहीं है कि जो चीज महंगी है वह अच्छी भी होगी. स्मार्ट और सस्ती शॉपिंग के लिए जरूरी है कि आप को अपने जिले में शॉपिंग के सही ठिकाने मालूम होने चाहिए. जिले में अच्छी, प्रसिद्ध व आकर्षक दुकानें और होलसेल मार्केट भरे पड़े हैं.
शादी के सामान की खरीददारी की लिस्ट तैयार करने के बाद ऐसी जगहों पर विजिट अवश्य करें. ताकि आप अपनी रूचि एवं पसंद के हिसाब से शानदार और यादगार शॉपिंग कर सकें. इससे न तो आप का बजट बिगड़ेगा और न ही किसी तरह की दिक्कत होगी. इसके अलावा इन खुले बाजारों और होलसेल मार्केट में आप नि:संकोच बार्गेनिंग कर सकते हैं. वहीं अब शादी के सीजन के शुरुआत के साथ ही भी बाजारों में सेल की बहार आनी शुरू हो गयी है. शादी के दौरान कई रिश्तेदारों के लिए ढ़ेर सारा सामान खरीदना पड़ता है. ऐसे में सेल में दो के साथ एक मुफ्त वाली स्कीम बहुत कारगर होती है. मॉल्स में सूट, शेरवानी, टी-शर्ट, जींस, शर्ट, जूते और युवतियों के लिए साड़ी, लहंगे, मेकअप किट एवं स्कर्ट के अलावा बैग, कैप, बैल्ट और फुट वियर इत्यादि पर भी अच्छा डिस्काऊंट आसानी से मिल रहा है.
इसके साथ ही शादी की शॉपिंग के कई विकल्प हैं. होलसेल, ओपन मार्केट एवं मॉल्स के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग भी आजकल ट्रैंड में है. घर बैठे सपरिवार मिल कर सबकी की पसंद के अनुसार ई-पोर्टल पर सामान ऑर्डर किया जा सकता है और कुछ ही दिन में होम डिलीवरी से सामान आप के घर पर पहुंच जाता है. इससे समय और पैसा दोनों बचते हैं. विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के बारे में आप इंटरनेट पर सर्च कर उनके डिस्काऊंट ऑफर के बारे में जानकारी ले कर ऑर्डर दे सकते हैं.
कपड़ों के अलावा बैल्ट, बैग, परफ्यूम, घड़ी, ज्यूलरी, होम एप्लांयसेज, होम डैकोर जैसी वस्तुएं भी ऑनलाइन पोर्टल पर काफी छूट पर मिल जाती हैं. इनके पास देशी-विदेशी कई ब्रांड मौजूद होते हैं. बस एक क्लिक की जरूरत है. इस तरह से आप अपनी शादी के लिए स्मार्ट शॉपिंग कर सकती है या आपको अपने मित्र या परिजन की शादी में चार चांद लगाना है तो भरपूर शॉपिंग कर अपनों के बीच एट्रेक्शन पा सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें