बैजनाथपुर : बैजनाथपुर-सौरबाजार मुख्य मार्ग स्थित बैजनाथपुर और बेलहा गांव के बीच मिक्चर प्लांट के पास शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार सुबह में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी थाना के पूर्वी ठाठा गांव निवासी राजेंद्र शर्मा की मौत हो गयी. वे अपनी बेटी से मिलने सौरबाजार के रहिमपुर गांव आये थे. मिलने के बाद वे वापस घर जा रहे थे.
बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं दोपहर में उसी स्थान से मात्र 200 मीटर की दूरी पर सहरसा से सौरबाजार की और जा रही ऑल्टो कार पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गयी. इससे उसमें सवार सौरबाजार के खजुरी तिनटोलिया निवासी फनीलाल यादव के पुत्र रामप्रवेश कुमार और सहरसा निवासी विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बैजनाथपुर पुलिस की मदद से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.