7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों पर कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर होगी कार्रवाई

खतरनाक घोषित घाटों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण दिये बेरिकेडिंग के निर्देश पतरघट : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो, इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन के द्वारा खतरनाक घोषित किये गये विभिन्न घाटों का बुधवार को सीओ अनंत कुमार, अंचल […]

खतरनाक घोषित घाटों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

दिये बेरिकेडिंग के निर्देश

पतरघट : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो, इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन के द्वारा खतरनाक घोषित किये गये विभिन्न घाटों का बुधवार को सीओ अनंत कुमार, अंचल निरीक्षक अनिल मिश्रा, राजस्व कर्मचारी रामनाथ पासवान सहित अन्य ने जायजा लिया. इस क्रम में छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सहित विभिन्न आयोजकों को नदियों व पोखरों में बांस से बेरीकेटिंग कर साफ सफाई किये जाने का निर्देश दिया. इस दौरान स्थानीय युवाओं द्वारा विभिन्न घाटों की साफ सफाई कर पानी को शुद्ध करने के लिए चूना व ब्लिचिंग पाउडर गिराया जा रहा था तथा सड़कों की साफ सफाई कर घाटों पर सामाजिक सहयोग से बिजली की व्यवस्था की जा रही थी.

वहीं सीओ अनंत कुमार ने बताया कि छठ घाटों की देखरेख के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जवानों व चौकीदार के अलावे प्रखंड व अंचल कर्मियों को विभिन्न घाटों पर प्रतिनियुक्त किया गया है. इस दौरान कर्तव्य से अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें