29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्यगंधा झील में नौका विहार शुरू

खुशखबरी. पर्यटकों के लिए झील में उतारे गये चार नाव व एक मोटर वोट मत्स्यगंधा झील के इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. झील पुनः पुराने स्वरूप में लौटेगी, यह स्थानीय लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन नाव एवं मोटर वोट को झील में उतरता […]

खुशखबरी. पर्यटकों के लिए झील में उतारे गये चार नाव व एक मोटर वोट

मत्स्यगंधा झील के इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. झील पुनः पुराने स्वरूप में लौटेगी, यह स्थानीय लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन नाव एवं मोटर वोट को झील में उतरता देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
सहरसा : पर्यटकों को वोटिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चार छोटी-बड़ी नाव एवं एक मोटर वोट शनिवार को सदर एसडीओ सौरभ जोरवाल व सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने झील में उतारा. इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. झील पुनः पुराने स्वरूप में लौटेगी, यह स्थानीय लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था.
लेकिन नाव एवं मोटर वोट को झील में उतरता देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. लोग डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के प्रयासों की सराहना कर रहे थे. जिनके लगातार प्रयास व झील के प्रति लगाव के कारण यह संभव हो सका. महीनों अथक प्रयास व सुबह, दोपहर, शाम किसी भी समय झील पर पहुंच अपनी कड़ी निगरानी में झील सफाई से लेकर अन्य सभी कार्यों को निष्पादित कराने से यह संभव हो सका. अब लोग झील की खुबसूरती तो देख हीं सकेंगे. साथ ही वोटिंग का भी आनंद उठा सकेंगे. इस नजारे को देख कर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. क्योंकि वे भी अब मनोरंजन के लिए बाहर नहीं जायेंगे.
मंदिर प्रबंधन की होगी आमदनी
जानकारी देते सदर एसडीओ श्री जोरवाल ने बताया कि जल्द ही झील में छह पैडल बोट भी उतारे जायेंगे. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग भी अगर झील में अपनी वोट देना चाहेंगे. उन्हें जिला प्रशासन के कुछ नियमों के अधीन यह सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि झील का आनंद उठाने के लिए पर्यटकों को कुछ राशि देनी होगी. प्रत्येक आधे घंटे के लिए नौका विहार करने की राशि तय की गयी है तथा इसके गुणक में समय बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि तत्काल 60 रुपये प्रति आधा घंटा की राशि तय की गयी है. राशि मंदिर प्रबंधन की होगी व प्रबंधन समिति नौका विहार की देख रेख करेगा. मौके पर मंदिर व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र भगत, मुक्तेश्वर सिंह मुकेश, डीपीआरओ हरि शंकर कुमार, प्रो गौतम सिंह, शंभु गप्ता, नूर आलम सहित अन्य मौजूद थे.
एसडीओ-एसडीपीओ ने की पहली सैर
एसडीओ ने कहा, नियमों के तहत लोग भी उतार सकेंगे अपनी वोट
60 रुपये प्रति आधा घंटा तय की गयी है दर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें