लाउडस्पीकर से भी किसी को रिश्वत नहीं देने का कराया जा रहा अनाउंसमेंट
Advertisement
बीडीओ ने थानों को लिखा पत्र कहा, बिचौलियों पर करें कार्रवाई
लाउडस्पीकर से भी किसी को रिश्वत नहीं देने का कराया जा रहा अनाउंसमेंट सोनवर्षाराज : पीएम आवास योजना में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रभात खबर में विस्तार से प्रकाशित हो रही खबर का असर दिखने लगा है. शुक्रवार को बीडीओ सुधीर कुमार ने क्षेत्र के तीनों थानों को पत्र लिखकर […]
सोनवर्षाराज : पीएम आवास योजना में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रभात खबर में विस्तार से प्रकाशित हो रही खबर का असर दिखने लगा है. शुक्रवार को बीडीओ सुधीर कुमार ने क्षेत्र के तीनों थानों को पत्र लिखकर बिचौलियों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. बीडीओ ने पत्र में प्रभात खबर में चार, पांच व छह अक्तूबर को प्रकाशित खबर की कटिंग संलग्न कर पीएम आवास योजना में बिचौलियों द्वारा रिश्वत लेने की बात कही गई है.
उन्होंने थानाध्यक्षों को कहा है कि इससे प्रखंड प्रशासन एवं उनकी छवि धूमिल हुई है. उन्होंने अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी लाभुकों को किसी भी काम के लिए किसी भी व्यक्ति को रिश्वत नहीं देने की अपील करते व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है.
स्थानांतरण की हड़बड़ी में थे प्रकाश: बीडीओ सुधीर कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर लाभुकों के भुगतान रोके जाने के आरोप पर सफाई देते हुए बताया कि पूर्व के बीडीओ प्रकाश कुमार द्वारा स्थानांतरण की हड़बड़ी में पीएम आवास योजना के लिए चयनित कुल 900 में से 396 लाभुकों के बैंक खातों में योजना की राशि का एफटीओ किया गया. लेकिन आवश्यक अभिलेख नहीं लिया जा सका था. इसलिए अस्थायी रूप से लाभुकों के भुगतान पर कुछ समय के लिए रोक लगायी गयी थी. जो अभिलेख प्राप्त होते ही हटा दिया गया. निजी लाभ के लिए भुगतान पर रोक लगाने का आरोप बिल्कुल निराधार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement